
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को उनकी फिल्मों छोरी, प्यार का पंचनामा और ड्रीमगर्ल के लिए पहचाना जाता है. नुसरत भरूचा ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह भी बनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय उनकी यही खूबसूरती उनकी राह में रोड़ा बन गई थी? ऑस्कर विजेता हॉलीवुड फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में लतिका के किरदार के लिए नुसरत ऑडिशन के टॉप 3 में पहुंच गई थीं, लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वह ‘बहुत खूबसूरत' थीं. नुसरत भरूचा ने एनडीटीवी से बातचीत में इस बात का खुलासा भी किया है.
नुसरत भरूचा ने एनडीटीवी से बातचीत बताया कि 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की लतिका के रोल के लिए हुए ऑडिशन में सबको लोग मेरी एक्टिंग से इम्प्रेस हुए थे और मैं ऑडिशन में टॉप 3 में भी आ गई. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर डैनी बॉयल को लगा कि उस किरदार के लिए मैं फिट नहीं है. लतिका का किरदार एक झुग्गी-झोपड़ी में पली-बढ़ी लड़की का था, और मेकर्स को लगा कि मैं किरदार के हिसाब से काफी खूबसूरत हूं. फिर उन्होंने लतिका के बचपन का रोल निभाने वाले एक्टर्स को भी फाइनल कर लिया था. इस तरह यह रोल मुझे नहीं मिल सका. हालांकि इस रोल के लिए फ्रीडा पिंटो को चुना गया, और फिल्म ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया. 'स्लमडॉग मिलियनेयर' ने ऑस्कर में भी जीत का झंडा फहराया.

हालांकि यह बात नुसरत भरूचा के लिए निराशाजनक थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी और छोरी जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. 11 अप्रैल को को नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी 2 ओटीटी पर रिलीज हो गई है. यही नहीं, नुसरत भरूचा की अगली फिल्म नीरज पांडे के साथ है जो एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं