विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2022

Shaving रोज करने के फायदे जान जाएंगे तो, आप दाढ़ी बढ़ाना कर देंगे बंद

Shaving karne ke fayde : अगर आप कूल और डैशिंग लगने के चक्कर में अपनी दाढ़ी को बढ़ा रहे हैं तो रोजाना शेविंग करने के ये बड़े फायदे नहीं उठा पाएंगे.

Shaving रोज करने के फायदे जान जाएंगे तो, आप दाढ़ी बढ़ाना कर देंगे बंद
Shaving करने के बाद फेस पर दूध लगा लें इससे जलन और खुजली नहीं होगी.

Daily Shaving benefits : आजकल पुरुषों में बड़ी दाढ़ी (beard) रखने का चलन जोर पर है. इस तरह से दाढ़ी रखना पुरुषों को कूल लगता है. इसके पीछे का एक और बड़ी वजह है कि यह लड़कों का यह रफ कूल लुक लड़कियों को भी बहुत भाता है. जिसके कारण बीयर्ड रखने का फैशन जोर पकड़ रहा है. जबकि रोजाना शेविंग (shaving ke fayde) करने के कितने फायदे होते हैं इस बात से शायद वो अनजान हैं. लेकिन आज यह लेख पढ़ने के बाद आप जरूर अपनी दाढ़ी रोज बनाने के बारे में विचार करेंगे.

रोज दाढ़ी बनाने के फायदे | benefits of shaving everyday

- अगर आप रोजाना शेविंग करते हैं तो आपके चेहरे को एक अच्छा मसाज मिल जाता है जिससे त्वचा चमकने लगती है. इसके अलावा रोज दाढ़ी बनाने से त्वचा में जमी गंदगी भी निकल आती है.

- वहीं, रोजाना दाढ़ी बनाने से बैक्टीरियल इंफेक्शन (bacterial infection) का भी खतरा कम हो जाता है. इससे खराब बैक्टीरिया निकल आते हैं. और मृत त्वचा कोशिकाएं (Dead skin cells) भी बाहर आ जाते हैं. इससे दाग धब्बे के निशान भी स्किन में कम होने लगते हैं. 

- रोजाना शेविंग करने से आपकी स्किन का पीएच लेवल (Ph level) मेंटेन रहता है. आप शेविंग करने के लिए जिन क्रीम, जैल, शेव ऑयल का इस्तेमाल करते हैं वो आपकी स्किन को ग्रूम करने का काम बखूबी करते हैं. 

- शेविंग करने के बाद आप त्वचा पर ठंडा दूध और पपीता लगा लीजिए इससे स्किन पर रैशेज और जलन नहीं होती है. जो अक्सर शेविंग के बाद कुछ लोगों को शिकायत होती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: