विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2022

अनन्या पांडे ने कटआउट पार्टी ड्रेस को मैचिंग स्नीकर्स के साथ दिया स्पोर्टी टच

वीकेंड पार्टी के लिए अनन्या पांडे की कटआउट ड्रेस एकदम परफेक्ट है.

अनन्या पांडे ने कटआउट पार्टी ड्रेस को मैचिंग स्नीकर्स के साथ दिया स्पोर्टी टच
अनन्या पांडे स्टनिंग लग रही हैं

शुक्रवार आते ही वीकेंड के लिए प्लान बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है. और कोई भी वीकेंड भला बिना किसी पार्टी के कैसे मुमकिन हो सकता है. वीकेंड के मौके पर अनन्या पांडे को एक खूबसूरत ड्रेस में देखा गया. इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी आगामी फिल्म ‘लाइगर' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं, इस फिल्म में वह विजय देवरकोंडा के साथ नज़र आने वाली हैं. एक्ट्रेस के प्रमोशनल स्टाइल में कई को-ऑर्ड सेट और ट्रेंडी पीस शामिल हैं. 

k6pm9hro

शहर में अनन्या पांडे

अनन्या को वीकेंड पर ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस में देखा गया, उनकी इस ड्रेस ने पार्टी फैशन में धूम मचा दी थी. अनन्या इस ड्रेस के साथ वीकेंड पार्टी के लिए पूरी तरह से तैयार नज़र आईं. थाई लैंथ की शॉर्ट ड्रेस वेस्ट से फ्लेयर्ड फिटिंग दे रही थी. ड्रेस में लगी नैरो स्ट्रैप्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन उनकी ड्रेस में कमाल का शीक कटआउट जोड़ रही थीं. उनकी शॉर्ट ब्लैक ड्रेस किसी भी वीकेंड पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है.

stuhd8a

शहर में अनन्या पांडे

अनन्या ने अपने एलबीडी को चंकी ब्लैक स्नीकर्स के साथ पेयर किया था. अगर आप वीकेंड पार्टी में डांस करने वाली हैं तो आप भी अनन्या की तरह ड्रेस के साथ स्नीकर्स कैरी कर सकती हैं. उन्होंने बालों को पीछे कर बन हेयरस्टाइल दिया था. ड्रेस के साथ उन्होंने इयररिंग पहने थे. किसी भी वीकेंड सेलिब्रेशन को शुरू करने के लिए हम अनन्या पांडे की इस ड्रेस से ज्यादा फैशनेबल आउटफिट के बारे में नहीं सोच सकते हैं और हमें यकीन है कि आप भी हमारी इस बात से सहमत होंगे!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: