विज्ञापन

Year Ender 2024: इस साल अनन्या पांडे के ये 5 लुक्स रहे सबसे बेस्ट, देखकर आप भी करने लगेंगे तारीफ 

Ananya Panday Looks: अनन्या उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अक्सर ही एक से बढ़कर एक लुक्स में नजर आती हैं. यहां भी अनन्या के कुछ ऐसे ही लुक्स दिए जा रहे हैं जो इस साल के हाइलाइट्स रहे.

Year Ender 2024: इस साल अनन्या पांडे के ये 5 लुक्स रहे सबसे बेस्ट, देखकर आप भी करने लगेंगे तारीफ 
Best Looks Of Ananya Pandey: अनन्या के ये लुक्स रहे इस साल सबसे खास.

Fashion: अनन्या पांडे बॉलीवुड न्यू जनरेशन की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं. ना सिर्फ फैंस अनन्या की बातें और हटकर अंदाज को पसंद करते हैं बल्कि अनन्या के स्टाइलिश लुक्स भी फैंस को खूब पसंद आते हैं. अनन्या पांडे (Ananya Panday) अक्सर ही फैशनेबल आउटफिट्स पहने नजर आती हैं और कभी-कभी तो कैजुअल लुक्स में भी अन्नया बेहद स्टाइलिश दिखती हैं. साल 2024 में भी अनन्या का फैशन गेम टॉप पर रहा. यहां अनन्या के ऐसे ही बेस्ट लुक्स दिए जा रहे हैं जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

Year Ender 2024: इस साल देखने को मिले ये 5 बेस्ट फैशन हैक्स, आप भी कर लीजिए ट्राई

2024 में अनन्या पांडे के बेस्ट 5 लुक्स | Best 5 Looks Of Ananya Panday In 2024

अनंत अंबानी और राधिका मंर्चेंट के संगीत में अनन्या इस गोल्डन सीक्विन साड़ी में पहुंची थी. मनीष मल्होत्रा ने इस साड़ी को डिजाइन किया है. इस साड़ी के साथ अनन्या ने ऑफ शोल्डर ब्रालेट स्टाइल का ब्लाउज पहना है और पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड जूलरी कैरी की है. 

लैक्मे फैशन वीक में अनन्या पांडे डिजाइनर रोहित बाल की इस शो स्टॉपर ड्रेस में नजर आई थीं. इस आउटफिट में ब्लैक स्कर्ट के ऊपर माइक्रो मिनी चोली और क्रॉप्ड केप जैकेट है. इस वेलवेट आउटफिट (Velvet Outfit) पर फ्लोरल गोल्डन जरदोजी इंब्रोइडरी है. बोल्ड मेकअप के साथ अनन्या ने अपने इस लुक को पूरा किया है. 

अनन्या पांडे की यह रेड ड्रेस (Red Dress) भी किसी से कम नहीं है. अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ऑल रेड लुक में फोटोज शेयर की थीं. इस ड्रेस की स्वीटहार्ट नेकलाइन है जिसके साथ गले में अनन्या ने गुलाब वाला चोकर पहना है. कानों में हार्ट शेप्ड इयरिंग्स और ग्लॉसी मेकअप के साथ अनन्या ने स्लीक बन बनाया है. 

एक फैशन इवेंट में अनन्या इस मटैलिक ड्रेस में नजर आई थीं. अनन्या के इस आउटफिट में मटैलिक ब्रालेट और स्कर्ट है जिसमें अनन्या का लुक मरमेड जैसा लग रहा है. अनन्या ने इस लुक के लिए अपने बालों को खुला रखा है और हाथों में ब्रेसलेट्स पहने हैं. 

अनन्या कैजुअल से लेकर ग्लैमरस आउटफिट्स को भी अच्छे से कैरी करना जानती हैं, तभी तो हर लुक अनन्या की खूबसूरती पर चार-चांद लगाता है. अनन्या की यह पिंक साड़ी (Pink Saree) भी उनपर खूब फब रही है. इस साड़ी के साथ अनन्या ने डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है. एक्सेसरीज में अनन्या रिंग्स, कड़ा और चोकर पहने दिख रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com