
विंटर सीज़न में हम हाथ में हॉट चॉकलेट का कप लेकर कंबल में आराम करते हैं, शायद इसीलिए हमें सर्दियों का ये मौसम बेहद पसंद है. वहीं इस दौरान होने वाली पार्टी को भी बेहद पसंद किया जाता है. आखिर सर्दियों के इस मौसम में क्रिसमस और नए साल जैसे इवेंट्स जो सेलिब्रेट करने को मिलते हैं. पार्टी वाइब्स के लिए हम अक्सर भूल जाते हैं कि हमारी त्वचा की केयर कितनी ज़रूरी है. हर मौसम के लिए हमारे पास एक फैशन एडिशन हो सकता है लेकिन हर मौसम में ब्यूटी को भी पॉइंट पर होना चाहिए. इसलिए आपको अमेज़न सेल के साथ स्किन केयर के लिए ज़रूरी मेकअप प्रोडक्ट को ब्यूटी किट में स्टॉक कर लेना चाहिए. अमेज़न कुछ ज़रूरी ब्यूटी प्रोडक्ट पर बंपर छूट दे रहा है.
ब्यूटी एडिट: पार्टी सीज़न के लिए स्किनकेयर से लेकर मेकअप तक ये प्रोडक्ट हैं ज़रूरी
इन ज़रूरी ब्यूटी प्रोडक्ट पर पाएं बेस्ट डील और ऑफर्स.
स्किनकेयर एडिट
इन मॉइस्चराइजर के साथ अपनी स्किनकेयर रूटीन को सही करें
तापमान में बदलाव के साथ, हमारी त्वचा पूरी तरह से ट्रांससिशन मोड में आ जाती है. जितना हम फैशन और पार्टी सीज़न को सर्दियों में पसंद करते हैं, उतना ही हम अपनी स्किन से भी प्यार करते हैं, इसलिए हमें चाहिए कि हमारी स्किन पार्टी के लिए बेहद ग्लोइंग और शाइनी दिखे. मॉइस्चराइजर सर्दियों के मौसम, क्रिसमस और नए साल के उत्सव के लिए बेहद ज़रूरी है. यह वह समय होता है जब हमारी स्किन को हर तरीके से तैयार होना चाहिए. हमने यहां मॉइस्चराइजर की एक लिस्ट क्यूरेट की है जो आपको अपनी स्किनकेयर मुसीबतों से निपटने में मदद करेगी.
मॉइस्चराइज्ड और कोमल त्वचा के लिए फेस वॉश
मौसम में परिवर्तन के साथ, हमें अपनी स्किनकेयर रूटीन को भी स्विच करने की ज़रूरत है, खासकर फेस वॉश को. फेस क्लीनर्स किसी भी स्किनकेयर रूटीन का एक जरूरी और सबसे बुनियादी हिस्सा होते हैं और मौसम और त्वचा की जरूरतों के अनुसार हमें सही फेस वॉश चुनना चाहिए. अपनी स्किनकेयर प्रॉब्लम से लेकर ग्लोइंग और प्लम्पी स्किन पाने के लिए आपको इन फेस वॉश का यूज़ करना चाहिए. यह आपकी स्किन को पार्टी सीज़न के लिए पूरी तरह तैयार करेंगे.
सीरम
स्किनकेयर रूटीन को बनाए रखना सिर्फ एक प्रोडक्ट की बात नहीं है, इसके लिए कंसीस्टेंसी का होना बेहद ज़रूरी है. सीरम भी स्किनकेयर रूटीन का सुपर जरूरी हिस्सा होते हैं. यह त्वचा को कोमल और प्लम्पी बनाकर उसे अंदर से नरीश और हाइड्रेट करते हैं. मौसम के अनुसार एक सीरम चुनें जिससे आपकी स्किन गहराई से रेडिएंट ग्लो करेगी.
मेकअप एडिट
शिमरी आईशैडो
जब हम पार्टी के लिए तैयार हो जाते हैं तो मेकअप वाइब्स का मैच होना बेहद ज़रूरी है, और ये मेकअप वाइब बिना शिमरी आईशैडो के अधूरा होता है. शिमरी आईशैडो आपके मेकअप लुक में ग्लिट्ज टच जोड़कर उसे परफेक्ट बनाते हैं. म्यूटेड टोन से लेकर शिमरी शेड्स तक ये आईशैडो पैलेट आपको बेस्ट पार्टी लुक देने में मदद करेंगे.
बोल्ड लिप शेड
पार्टी सीज़न में एलबीडी के लिए करिश्माई रेड, व्हाइट के लिए पिंक और सेक्विन के लिए अर्थी शेड्स वाली बोल्ड लिपस्टिक परफेक्ट होती है. चाहें आप रेड शेड लगाएं या फिर पैपी पिंक शेड, ये बोल्ड लिपस्टिक आप पर काफी सूट करेंगी. इसलिए पार्टी मेकअप किट में इन बोल्ड लिप शेड्स को अभी शामिल कर लीजिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं