विज्ञापन

Gaming Chairs खरीदते समय नहीं रखा इन बातों का ध्‍यान, तो होगा कमर, गर्दन दर्द, बोरिंग हो जाएगी गेमिंग

गेमिंग का मतलब सिर्फ चेयर पर बैठकर आराम से गेम खेलते रहना नहीं है, इसका मतलब है आराम से एंटरटेनमेंट. इस दौरान अगर आपका पोश्‍चर बिगड़ा, तो इसका सीधा असर सेहत पर आता है. ऐसे में गेमिंग के दौरान सही चेयर चुनना आपके लिए जरूरी हो जाता है. Drogo, BayBee से लेकर Cybeart तक Amazon लेकर आया है आपके लिए Top 10 chairs.

Gaming Chairs खरीदते समय नहीं रखा इन बातों का ध्‍यान, तो होगा कमर, गर्दन दर्द, बोरिंग हो जाएगी गेमिंग
बोरिंग हो जाएगी गेमिंग, अगर नहीं ली सही चेयर

गेमिंग वर्ल्‍ड में, प्‍लेयर्स लंबे समय तक स्क्रीन से चिपके रहते हैं, वर्चुअल वर्ल्‍ड में घूमते रहते हैं और दूसरों के साथ मजेदार फाइट करते हैं. गेमिंग की दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं, एक जो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए खेलते हैं, दूसरे वह जो इस दुनिया में अपना परचम लहराना चाहते हैं. लेकिन जब आप हमारा ध्यान जीतने पर केंद्रित होता है, तो क्या कभी आपने ध्‍यान दिया है कि आप कितनी देर तक चेयर पर बैठे रहते हैं. एक ही पोश्‍चर में आप कब घंटों बिता देते हैं, आपको पता ही नहीं चलता. यहीं से शुरुआत होती है अच्‍छी गेमिंग चेयर की्

चाहे आप सिंपल गेमर हों या एक्‍सपीरिएंस प्रोफेशनल, आप स्क्रीन के सामने जितना सोचते हैं उससे ज़्यादा समय बिता रहे होंगे. इसलिए सही गेमिंग चेयर चुनना अब आपके लिए जरूरी हो गया है, न केवल आराम के लिए बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी ये अहम हो गया है.

सही पॉस्चर का अर्थ शरीर को सिर्फ सीधा रखने ही नहीं है, बल्कि यह आपकी हेल्‍थ, कॉन्फिडेंस, और फंग्‍शनैलिटी पर भी पॉजिविट असर डालता है. सही पॉस्चर में बैठने से पीठ दर्द, गर्दन की थकान और स्‍ट्रेस जैसी समस्‍याओं से आपको छुटकारा मिलता है. आइए आपको बताते हैं कि आप अपने पॉस्चर में कैसे सुधार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: छोटी इन्वेस्टमेंट, बड़ा फायदा... Amazon Same-Day Delivery क्‍यों है आपके लिए जरूरी

आप भी करते हैं गेमिंग, तो चेयर खरीदते समय न करें लापरवाही

आप भी करते हैं गेमिंग, तो चेयर खरीदते समय न करें लापरवाही; Photo Credit: Pexels

1. सही तरीके से बैठें

सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण है चेयर का डिजाइन. "एर्गोनॉमिक डिजाइन" आपकी सेहत पर पॉजिटिव असर डालता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इसका मतलब क्‍या होता है? दरअसल इसमें चेयर आपके शरीर की नेचुरल शेप के अकॉर्डिंग फिट हो जाती है. सही एर्गोनॉमिक डिजाइन रीढ़ की हड्डी को सपोर्ट करता है और लंबे समय तक गेमिंग के बाद होने वाले स्‍ट्रेस से आपको बचाता है.

भारत में आपको कई ऐसे गेमर्स मिल जाएंगे, जो इस पहलू को नजरअंदाज करते नजर आते हैं, खासकर वह जो डेली लाइफ में क्रॉस-लेग्ड बैठना या गर्दन झुकाकर बैठते हैं. लेकिन गेमिंग के दौरान जमीन पर आराम से बैठा नहीं जाता. हमारा शरीर इस दौरान सपोर्ट और कर्म्‍फट मांगता है. ऐसे में एर्गोनॉमिक चेयर में लम्बर सपोर्ट, एडजस्टेबल आर्मरेस्ट और बैकरेस्ट होता है, जो सही पॉस्चर बनाए रखने में मदद करता है.

अपने लिए ऐसी चेयर चुनें, जिसमें एडजस्टेबल फीचर्स हों, ताकि इसे कस्टमाइज किया जा सकें.

2. सीट की गहराई और चौड़ाई

कर्म्‍फट का मतलब सिर्फ सॉफ्ट कुशन पर बैठना ही नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि चेयर आपके शरीर के आयामों के हिसाब से हो. गेमिंग चेयर के लिए अहम पहलुओं में से एक है सीट की गहराई और चौड़ाई. सीट की गहराई का मतलब है कि आपकी सीट किस हद तक पीछे तक जा सकती है, जबकि इसकी चौड़ाई यह सुनिश्चित करती है कि चेयरबहुत आरामदायक हो.

अगर आप गेमिंग के दौरान पीछे की ओर ज्‍यादा झुकते हैं, तो आपके लिए गहरी सीट परफेक्‍ट रहने वाली है. वहीं अगर आप सीधे बैठना गेमिंग करना पसंद करते हैं, तो थोड़ी उठी हुई चेयर आपको बेहतर सपोर्ट दे सकती है.

इसी तरह, चेयरकी चौड़ाई भी काफी मायने रखती है. एक चेयरजो बहुत छोटी या टाइट है, आपके गेमिंग एक्‍सपीरिएंस के खराब कर सकती है, जबकि चौड़ी चेयर आपको सही सपोर्ट नहीं देगी और हैंड मूवमेंट को डिस्‍टर्ब करती रहेगी. इंडियन गेम्‍स सभी साइज और शेप के होते हैं, इसलिए ऐसी चेयरसे समझौता न करें जो आपकी जरूरतों को पूरा न कर रही हो.
 

3. लम्बर सपोर्ट

हम सभी जब गेमर्स बनते हैं, तो घंटो स्क्रीन के सामने बिताते हैं, इस दौरान हम यह महसूस नहीं कर पाते कि हम अपनी पीठ के निचले हिस्से पर कितना प्रेशर डाल रहे हैं. लम्बर सपोर्ट सही न होने पर लंबे समय तक बैठने से असुविधा, अकड़न और हर्नियेटेड डिस्क या मसल्‍स में खिंचाव जैसी दिक्‍कतें आपको हो सकती हैं.

वहीं, कई चेयर बिल्ट-इन लम्बर सपोर्ट के साथ भी आपको मिल जाएंगी, लेकिन आपको बता दें कि सभी लम्बर सपोर्ट एक समान नहीं होते हैं. सबसे बेहतर लम्बर सपोर्ट एडजस्टेबल माना गया है, जिससे आप इसे अपनी पीठ के निचले हिस्से के कर्व के हिसाब से ठीक उसी जगह पर रख सकते हैं, जहां आपको इसकी असली जरूरत होती है.

ऐसे में हमेशा ऐसी चेयर खरीदें जो डायनामिक लम्बर सपोर्ट आपको देती हो, जिसका मतलब हुआ कि इस चेयर में बैकरेस्ट को आपके साथ चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह उन गेमर्स के लिए है जो डीप गेमिंग सेशन के दौरान अपनी पीछे की ओर झुकाना या बदलना पसंद करते हैं. सही लम्बर सपोर्ट आपको पीठ दर्द या थकान के बिना खेलने में मदद करेगा, जिससे आपको गेम पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी.
 

गलत पोश्‍चर बिगाड़ सकता है गेमिंग का एक्‍सपीरिएंस

गलत पोश्‍चर बिगाड़ सकता है गेमिंग का एक्‍सपीरिएंस; Photo Credit: Unsplash

4. एडजस्टेबल आर्मरेस्ट

अकसर गेमिंग चेयर लेते समय हम सोचते हैं कि हैड मूवमेंट के लिए आर्मरेस्‍ट ही नहीं रहेगा, लेकिन ये गलत है. बेहतर गेमिंग सेशन के लिए एडजस्टेबल आर्मरेस्ट काफी जरूरी माना गया हैं, क्योंकि ये आपको अपनी बॉडी और गेमिंग सेटअप से मैच करते हुए चेयर की हाइट और चौड़ाई को बदलने में मदद करता है.

इसे ऐसे समझें--- आप अपनी बाजुओं को बहुत ऊपर या बहुत नीचे रखकर घंटों तक खेलते रहते हैं, कुछ समय बाद आपके कंधों में दर्द होने लगता और आपको पता भी नहीं चललता कि आपकी बॉडी अकड़ गई है. इसलिए आर्मरेस्ट इतने फ्लेक्सिबल होने चाहिए कि आप अपनी कोहनी को 90 डिग्री के कोण पर टिका सकें, जिससे आपके कंधों और कलाई पर प्रेशर न आ सके
 

5. रिक्लाइनिंग फंक्शन

रिक्लाइनिंग फंक्शन वाली गेमिंग चेयर्स गेम-चेंजर मानी जाती हैं. आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा, जब आपने घंटों गेम खेली हो, और उसके बाद आपकी कमर आराम मांग रही हो. ऐसी चेयर होना जो आपको रिक्लाइन करने दे, आपके गेमिंग एक्‍सपीरिएंस को शानदार बना सकती है.

रिक्लाइनिंग क्षमताओं वाली गेमिंग चेयर खरीदते टाइम, यह ध्‍यान रखें कि इसमें एंगल को सही रखने के लिए लॉकिंग मैकेनिज्म दिया गया हो. कुछ चेयर आपको लगभग हॉरिजॉन्टल स्थिति में पूरी तरह से पीछे की ओर झुकने में मदद करती हैं.

हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि रिक्लाइनिंग फायदेमंद तो है, लेकिन बहुत ज्‍यादा रिक्लाइनिंग वाली चेयर आपके खराब पोश्‍चर को अरामदायक बना देती है, जिसका असर कुछ समय बाद आपकी सेहत पर आने लगता है.
 

6. मटेरियल

जब बात आपकी गेमिंग चेयर के मटेरियल की आती है, तो आराम सबसे जरूरी हो जाता है. हमेशा ऐसी गेमिंग चेयर चुनें, जिसमें हवा पार हो सके. स्क्रीन के सामने घंटों बिताने से आपको पसीना आ सकता है. इसलिए जाली या सॉफ्ट लेदर फ़ैब्रिक से बनी चेयर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.

जाली एक फेमस ऑप्‍शन है क्योंकि यह हवा को पास होने में मदद करता है, जिससे आपको गेमिंग सेशन के दौरान गर्मी नहीं लगती. दूसरी ओर, चमड़ा ज़्यादा ड्यूरेबल होता है और प्रीमियम फ़ील देता है, लेकिन इसमें जाली जितनी हवा पास नहीं होती. दोनों के अपने फायदे और नुकसान दोनों हैं. अगर आप एयर कंडीशनिंग रूम में गेमिंग का मजा लेते हैं तो, तो लेदर आपके लिए सही रहेगा, वहीं अगर आप गर्म माहौल में गेम खेलते हैं, तो जाली लेना आपके लिए बेहतर रहेगा.
 

बोरिंग हो जाएगी गेमिंग, अगर नहीं ली सही चेयर

बोरिंग हो जाएगी गेमिंग, अगर नहीं ली सही चेयर; Photo Credit: Pexels

7. क्‍वालिटी

गेमिंग चेयर रोज बदलने वाली चीज नहीं है, इसलिए ऐसी चेयर चुनना जरूरी है जो लंबे समय तक आपका साथ निभाए. अगर आप हर दिन लंबे समय तक चेयर यूज करते हैं, तो आपको ऐसी चेयर की जरूरत होगी, जो रेगुलर टूट-फूट को झेल सके. ऐसे में हमेशा अच्‍छी क्‍वालिटी की चेयर खरीदें.

चेयर लेते समय ध्‍यान दें कि उसमें फ़्लोरिंग को घिसने से बचाने के लिए स्मूथ-रोलिंग कैस्टर लगा हुआ हो, और गैस लिफ्ट मैकेनिज़्म मजबूत हो, जिससे आप बिना इसके टूटने की चिंता किए हाइट एडजस्ट कर सकें. भारत में, जहां बार-बार बिजली जाने या धूल इलेक्ट्रॉनिक को इफेक्ट करते हैं, इसलिए ध्‍यान रखें कि गेमिंग चेयर लंबे समय तक चलने के लिए बनी हो.

इसके अलावा, लाइट चेयर हल्की है, वह उतनी ड्यूरेबल नहीं हो सकती है, खासकर अगर आप आपका वेट ज्‍यादा है तो. इसलिए हैवी क्‍वालिटी की चेयर में इंवेस्‍ट करना आपके लिए बेहतर होगा.

ये चेयर हो सकती हैं आपके लिए फायदेमंद

1. CELLBELL C190 Berlin Office Chair
2. Dr luxur Weavemonster Ergonomic Gaming Chair for Office Work at Home with Breathable Honeycombed Fabric
3. ASE GAMING Gold Series Ergonomic Gaming Chair Premium PU Leather
4. Green Soul Blade Ergonomic Gaming Chair
5. GTPLAYER #1USA Multi-Functional Ergonomic Gaming
6. DROGO AeroX Gaming Chair with Luxurious Suede Fabric
7. The Sleep Company XGen Gaming Chair
8. BAYBEE Drogo Ergo Plus Ergonomic Gaming Chair With Footrest
9. Green Soul Monster Ultimate Series T
10. Cybeart | Lord of The Rings Black Edition Gaming

सही गेमिंग चेयर चुनना आपके गेमिंग एक्‍सपीरिएंस को पूरी तरह से बदल सकता है. यह सिर्फ स्टाइलिश दिखने तक सीमित नहीं है, यह आराम, सपोर्ट और लंबे समय तक आपका साथ निभाने के लिए बनी होती हैं. एर्गोनोमिक डिजाइन, सीट की गहराई, लम्बर सपोर्ट और मटीरियल जैसे मुख्य कारकों पर विचार करके, आप एक ऐसी चेयर पा सकते हैं जो आपकी गेमिंग ज़रूरतों और आपके शरीर की ज़रूरतों दोनों के अनुकूल हो.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

याद रखें, गेमिंग मज़ेदार होनी चाहिए, दर्दनाक या आफत से भरी हुई नहीं. इसलिए, अपनी जरूरतों के हिसाब से अपने लिए बेस्‍ट चेयर तलाशें, कोई जल्‍दबाजी न करें. चाहे आप अभी-अभी गेमिंग की शुरुआत कर रहे हों या आप ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट के लिए तैयार होने वाले प्रो हों, सही चेयर आपको अपने पोस्चर को कंट्रोल करने में मदद करेगी.
 

अस्वीकरण: इस लेख में इस्तेमाल की गई फोटो केवल चित्रण के उद्देश्य से ली गई हैं. हो सकता है कि वे इस लेख में दिए गए प्रोडक्‍ट, कैटेगरी और ब्रांड का यह प्रतिनिधित्व न करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com