
नरगिस फाखरी का फैशन सेंस कमाल का है और हम सभी उनके स्टाइल को बेहद पसंद करते हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में डीवा ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह नाइट आउट के लिए तैयार होने के दौरान एक शानदार बॉडीकॉन मिनी ड्रेस पहने नज़र आ रही है. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां हासिल कर रही हैं. डोल्से गब्बाना मिनी ड्रेस में स्मार्ट वेस्ट बेल्ट और स्पार्कली एम्बेलिश्मन्ट था. आउटफिट के बॉडीकॉन फिट ने नरगिस की वेल-टॉन्ड बॉडी को और निखार दिया. ब्रेसलेट के साथ लुक को एक्सेसराइज़ करते हुए और बिची वेव्स में अपने बालों को ढीला छोड़ते हुए, एक्ट्रेस ने शिमरिंग आईलिड्स, एम्पल मस्कारा और ग्लॉसी लिप कलर के साथ ग्लैम मेकअप का ऑप्शन चुना.
नरगिस फाखरी को हाल ही में पूरे आउटफिट में वेरियस कटआउट पैटर्न के साथ एक ब्राइट ब्लू वन-शोल्डर आउटफिट में देखा गया था. डिज़ाइनर लेबल Valtadoros Paris की मिनी ड्रेस में रुच पैटर्न के साथ वन-शोल्डर पर पावर शोल्डर डिटेल्स थी. एक्सेसरीज के मामले में नरगिस ने सिर्फ गोल्ड के डैंगलर इयररिंग्स पहने थे, सॉफ्ट कर्ल में अपने बालों को छोड़कर, एक्ट्रेस ने ग्लॉसी पिंक लिप टिंट के साथ मिनिमल डेवी मेकअप किया.
नरगिस फाखरी ने हाल ही में येलो कलर का गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. सनशाइन येलो ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन और स्पेगेटी स्ट्रैप, फ्लोर-लेंथ कट के साथ मल्टी-टियर रफल्स और मिड-रिफ रिजन में कट-आउट डिटेलिंग थी. नरगिस ने बिना एक्सेसरीज और मिनिमल मेकअप का ऑप्शन चुना. एक्ट्रेस का न्यूड मेकअप, सॉफ्ट कोल्ड आईज और न्यूड लिप टिंट उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह से मेल खा रहे थे.
नरगिस फाखरी का कौन सा लुक आपका पसंदीदा है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं