
भूमि पेडनेकर अपने हालिया स्टाइलिश एथनिक इंस्पायर्ड आउटफिट के ज़रिए हम सभी को हैरान कर रही हैं. उनके मॉर्डन और फ्यूज़न टच ट्रेडिशनल आउटफिट ने हमें उनकी फैशन चॉइस और ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर काफी प्रभावित किया है. हाल ही में वह फेस्टिव सीज़न के लिए एक एथनिक ड्रेस पहने नज़र आईं. एक्ट्रेस भूमि को अबू जानी संदीप खोसला की व्हाइट कलर की एक शानदार प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहने देखा गया. उनकी इस साड़ी में अमेज़िंग ड्रेप में शीन बॉर्डर डिटेलिंग थी. भूमि के सीक्विन्ड ट्यूब ब्लाउज़ ने उनके मोनोक्रोमैटिक आउटफिट में एक स्टाइलिश टच जोड़ा. उनके ग्लैमरस मेकअप में हाइलाइटेड चीकबोन्स, शिमर आईलीड, पिंक ब्लश, विंग्ड आईलाइनर और पिंक लिप टिंट शामिल था, जो उनके लुक को पूरी तरह से कम्पलीट कर रहा था.
>
भूमि पेडनेकर ने इस साल अपने घर पर दिवाली पार्टी होस्ट की. उन्होंने पार्टी के लिए कलरफुल प्रिंटेड लहंगा पहना था. यह स्टनिंग आउटफिट डिज़ाइनर लेबल अबू जानी संदीप खोसला का था और इसमें एक डार्क रेड कलर की लहंगा स्कर्ट थी जिसे एक्ट्रेस ने एक स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ जोड़ा था. ब्लाउज में कट आउट डिटेलिंग और प्लंजिंग नेकलाइन थी. भूमि का मल्टीकलर दुपट्टा उनकी ड्रेस के साथ अमेज़िंग लग रहा था. एक्ट्रेस ने अपने बालों को एक लंबी चोटी में बांधा हुआ था और उन्होंने अपने मेकअप को काफी ग्लैमरस रखा था. एक्सेसरीज़ के लिए, उन्होंने सिल्वर चोकर नेकलेस, डैंगलिंग इयररिंग और मैटल बैंगल्स पहने हुए थे.
फेस्टिव सीज़न के लिए आप को-ऑर्ड सेट में तैयार भूमि पेडनेकर से प्रेरणा ले सकते हैं. एक्ट्रेस ने यहां एक स्ट्रैपी क्रॉप टॉप पहना है, जिसमें काउल नेकलाइन थी और इसे प्रिंटेड स्कर्ट के साथ जोड़ा गया था. उन्होंने आउटफिट के साथ मस्टर्ड येलो श्रग कैरी किया था. एक्सेसरीज़ के लिए उन्होंने सिल्वर ज्वैलरी चुनी और अपने बालों को खुला रखा था. फेस्टिव सीज़न को देखते हुए उन्होंने लाइट और स्मोकी मेकअप किया था.
हमें सचमुच भूमि की एथनिक वॉर्डरोब से प्यार हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं