विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2019

सिर्फ काला नहीं, अब लगाएं नियान येल्लो और गोल्डन काजल भी, देखें 8 ऑप्शन्स

आपको भी परफेक्ट काजल की तलाश हो जो सुबह से शाम तक एक जैसा रहे और बिल्कुल खराब ना हो तो ये 8 काजल देखें. ये काजल आपको सिर्फ काले रंग में ही नहीं बल्कि और भी कलर्स में मिलेंगे.

सिर्फ काला नहीं, अब लगाएं नियान येल्लो और गोल्डन काजल भी, देखें 8 ऑप्शन्स
नई दिल्ली:

ऐसी शायद ही कोई लड़की हो जो काजल ना लगाती हो. मेकअप किट हो ना हो, लेकिन हर लड़की के बैग में एक लिप बाम और एक काजल जरूर होता है. वहीं, हर लड़की ऐसा काजल चाहती है जो ना हल्का हो और ना ही स्मज होता हो. अगर आपको भी परफेक्ट काजल की तलाश हो जो सुबह से शाम तक एक जैसा रहे और बिल्कुल खराब ना हो तो ये 8 काजल देखें. ये काजल आपको सिर्फ काले रंग में ही नहीं बल्कि और भी कलर्स में मिलेंगे.

1. Nicka K का ये सिल्वर आई लाइनर (काजल) एक बार लगाने के बाद फेड नही होगा. कीमत है 150 रुपये.

qr7j1i4

2. वॉयलेट शेड वाले इस L'Oreal Paris जेल क्रेयॉन आई लाइनर की कीमत है 356 रुपये.

gg2eh5e8


3. Palladio का ये जेड ब्लैक काजल, इसे शार्प करने की भी जरूरत नहीं. कीमत 450 रुपये.

016t0lv8


4. Colorbar का ये आई-ग्लाइड आई पेंसिल गोल्ड काजल ना क्रीज़ होता है या स्मज्ड. कीमत 550 रुपये.

koeniqmg


5. Blue Heaven का ये सॉफ्ट आईलाइनर सबसे सस्ते काजलों में से है. कीमत है 111 रुपये.

4qgvcl9g


6. Wet N Wild का ये काजल न्यूड टोन में है. इसका नॉन-शिमरी फॉर्मूला आपको नो-मेकअप लुक देगा. कीमत 108 रुपये.

1du5dh78


7. Stargazer के इस येल्लो नियॉन शेड काजल की कीमत है 4,935 रुपये. इसे काजल, आईलाइनर और लिप लाइनर की तरह भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. 

g5anl338


8. PAC के इस लॉन्ग लास्टिंग नेवी ब्लू कलर के काजल की कीमत है 395 रुपये.

q65ejql

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: