विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2019

7 आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, जो बढ़ाएंगे आपकी इम्यूनिटी

यहां देखिए अमेजन पर अवेलेबल इम्यूनिटी को बूस्ट करने वाले 7 प्रोडक्ट्स.

7 आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, जो बढ़ाएंगे आपकी इम्यूनिटी
नई दिल्ली:

सर्दियां आ गई है और अपने साथ लेकर आई हैं बीमारियां. किसी को सर्दी तो किसी को खांसी, किसी को पेट में दर्द तो किसी को सिर में दर्द. लेकिन आप यहां दिए जा रहे इम्यूनिटी बूस्टर्स से खुद को इन बीमारियों से बचा सकते हैं. यहां देखिए अमेजन पर अवेलेबल इम्यूनिटी को बूस्ट करने वाले 7 प्रोडक्ट्स.

अमेजन से खरीदिए इम्यूनिटी बूस्टर्स

1. ऑर्गेनिक इंडिया तुलसी मुलेठी, 25 टी बैग्स

ये चाय सर्दी-खांसी को ठीक कर डाइजेशन को भी बेहतर करेगी.

2. जीवा आयर्वेद शुगर फ्री च्यवनप्राश

ये एक तरह का नैचुरल इम्यूनिटी बूस्टर है. जो सर्दी और खांसी दोनों में राहत पहुंचाएगा.

3. गो देसी जिंजर कश्या हर्बल ड्रिंक पाउडर

ये है अदरक का काढ़ा, जिसमें अदरक के साथ-साथ कई तरह की हर्ब्स और मसाले मिले हैं.

4. एमवेता हर्बल ऑर्गेनिक प्योर पंच तुलसी अर्क ड्रॉप

इसे हैंड सैनिटेशन, माउथवॉश और वॉटर प्योरिफायर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

5. धूतपपेश्वर स्वमाला च्यवनप्राश

ये च्यवनप्राश स्टेमिना और स्टेमिना दोनों ही बढ़ाता है, जिससे आपके शरीर को मिलती है एनर्जी.

6. न्यूट्री प्योर एववांस टर्मरिक कुरक्यूमिन

ये आपको जोड़ों के दर्द में आराम दिलाएगा और इम्यूनिटी बूस्ट करेगा.

7. प्रिज़र्व वेलनेस इम्यूनोब्लास्ट एलोवेरा, टर्मरिक, एप्पल, मलबरी जूस

ये प्रोडक्ट इम्यूनिटी बढ़ाकर गले की इंफेक्शन में आराम दिलाता है.

और भी प्रोडक्ट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
घर में लगाने वाले ये पौधे, कम कर सकते हैं वायु प्रदूषण
7 आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, जो बढ़ाएंगे आपकी इम्यूनिटी
selena gomez is happily single
Next Article
सिंगल होने के हैं कई फायदे- सेलेना गोमेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com