विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2020

सिंगल होने के हैं कई फायदे- सेलेना गोमेज

गायिका सेलेना गोमेज का कहना है कि सिंगल होने के कई फायदे हैं

सिंगल होने के हैं कई फायदे- सेलेना गोमेज
सेलेना गोमेज ने सिंगल लाइफ और मानसिक स्वास्थ्य पर की बात
लॉस एंजेलिस:

गायिका सेलेना गोमेज का कहना है कि सिंगल होने के कई फायदे हैं. सीएनएन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, गोमेज ने डब्ल्यूएसजे से कहा, "दिन खत्म होने के बाद मुझे मेरे कमरे में जाना पसंद है. सिर्फ मैं और मेरा कुत्ता रहता है. मैं अपने आरामदायक कपड़ों में रहती हूं और अपने बिस्तर पर अंगड़ाई लेती हूं. मुझे सिंगल रहते हुए अब दो साल से ज्यादा वक्त हो गया है..मैं इसके साथ ठीक हूं "

चार साल तक काम करने के बाद गोमेज का पहला अल्बम 'रेयर' आया है.

इस अल्बम के माध्यम से यह भी दिखाया गया है कि गोमेज ने किस तरह खुद को लगातार काम में उलझाकर अपनी भावनाओं को काबू किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेलेना गोमेज, Selena Gomez, Selena Gomez Relationship
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com