विज्ञापन

Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 204 मिलियन के पार, आम्रपाली दुबे और निरहुआ की सादगी का जादू बरकरार

Maroon Color Sadiya Song: भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया ने धूम मचा रखी है. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ के इस सॉन्ग को यूट्यूब पर देखने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है.

Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 204 मिलियन के पार, आम्रपाली दुबे और निरहुआ की सादगी का जादू बरकरार
Maroon Color Sadiya: आम्रपाली और निरहुआ का गाना है मरून कलर सड़िया
नई दिल्ली:

Maroon Color Sadiya Crosses 204 Million Views on Youtube: भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव फिल्मों से लेकर म्यूजिक वीडियो तक हर चीज में छाए रहते हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की भोजपुरी फिल्म फसल कई महीने पहले रिलीज हुई थी. इस फसल फिल्म का भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया सुपरहिट साबित हुआ था. इस भोजपुरी सॉन्ग में दोनों को खेत में सादगी के साथ देखा गया. आम्रपाली दुबे और निरहुआ पारंपरिक अंदाज में बेस्ट लग रहे हैं.

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया की बात करें तो ये 12 मार्च को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. अब तक इस भोजपुरी गाने के व्यूज की बात करें तो इसे 204 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. इस गाने पर लोग रोजाना ढेर सारे रील्स बनाते हैं. भोजपुरी फिल्म फसल को भी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया को लेकर एक फैन ने लिखा, भोजपुरी में ऐसे ही गाने बनते तो आज भोजपुरी बदनाम नहीं हुआ होता. वहीं दूसरे ने लिखा कि अब भोजपुरी  गाना सुनने लायक बन रहा है जय बिहार. एक ने लिखा कि एक जमाने बाद कोई ऐसा भोजपुरी गाना सुना जिसमे अश्लीलता नहीं मिली. लोग इस गाने में कोई अश्लीलता नहीं है इस वजह से ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बता दें कि आम्रपाली और दिनेश इन दिनों भी अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर जानकारी दे चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
शाहरुख, सलमान और ऋतिक रोशन का जिम जाना है बेकार, 74 साल के इस एक्टर की फिटनेस देख कहेंगे ये हैं असली मिस्टर इंडिया
Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 204 मिलियन के पार, आम्रपाली दुबे और निरहुआ की सादगी का जादू बरकरार
उम्र के इस पड़ाव पर आकर अनुपम खेर को खल रही औलाद की कमी, बोले- 55 के बाद खालीपन...
Next Article
उम्र के इस पड़ाव पर आकर अनुपम खेर को खल रही औलाद की कमी, बोले- 55 के बाद खालीपन...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com