विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2017

पश्चिम बंगाल : दुर्घटना में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल : दुर्घटना में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
सड़क दुर्घटना के लिए प्रतीकात्मक फोटो
वर्धमान (पश्चिम बंगाल): वर्धमान जिले में तेजगंज के पास एक कार और टैंकर की टक्कर में कार में सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार सुबह उस समय हुई, जब सड़क बनाने में इस्तेमाल होने वाला डामर लदा ट्रक कार से आगे निकलने के प्रयास में पलट गया और कार से टकरा गया. इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई.

उन्होंने बताया कि शवों को बाहर निकालने से पहले ही एक वाहन में आग लग गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन पुरुषों, तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गयी. यह कार दुर्गापुर जा रही थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दुर्घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने करीब आधे घंटे तक सड़क जाम कर दी. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात बहाल कराया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, बर्धमान, सड़क दुर्घटना, West Bengal, Burdhwan, Road Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com