विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

टैगोर के नोबेल पदक की चोरी के मामले में बाउल गायक गिरफ्तार, 2004 में मेडल हुआ था चोरी

टैगोर के नोबेल पदक की चोरी के मामले में बाउल गायक गिरफ्तार, 2004 में मेडल हुआ था चोरी
प्र्तीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: रविंद्रनाथ टैगोर के नोबेल पुरस्कार मेडल की चोरी में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में एक बाउल गायक को गिरफ्तार किया गया है.

मेडल की चोरी 2004 में हुई थी. एक सीआईडी अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि प्रदीप बौरी को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बीरभूम जिले के रूपपुर गांव से इस महीने की शुरआत में ही गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने बताया कि बौरी को नार्को विश्लेषण परीक्षण के लिए गुजरात ले जाया जाएगा. अदालत ने इसकी इजाजत दे दी है.

उन्होंने बताया कि सीबीआई द्वारा दो सप्ताह से हिरासत में रखे गए बौरी से पूछताछ के बाद यह साफ हो गया कि उसे पूरे मामले की जानकारी थी और यह भी पता था कि चोरी में कौन लोग शामिल थे.

अधिकारी ने बताया कि बौरी ग्राम पंचायत प्रधान रह चुका है और उसने चोरी में शामिल लोगों को राज्य से भागने में मदद की थी. उन्होंने बताया कि बौरी से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि चोरी में एक बांग्लादेशी और दो यूरोपीय नागरिक शामिल थे. टैगोर को नोबेल पुरस्कार 1913 में मिला था. मेडल की चोरी विश्व भारती विश्वविद्यालय के संग्रहालय से हुई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविंद्रनाथ टैगोर के नोबेल पुरस्कार मेडल की चोरी का मामला, रविंद्रनाथ टैगोर का नोबेल पुरस्कार मेडल, प्रदीप बौरी, विश्व भारती विश्वविद्यालय संग्रहालय, Rabindranath Tagore’s Nobel Medal Theft, Baul Singer, Pradip Bauri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com