विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2025

कॉलेज को बना लिया था शराब का अड्डा... अब गार्ड भी बन गया गवाह, 'मैंगो' मिश्रा की खुलेगी अब पूरी पापकथा

गैंगरेप के आरोपी की कॉलेज में ऐसी गुंडई थी कि एक बार वो सिक्योरिटी गार्ड को पीटते हुए उठाकर ले गया. बात-बात पर कॉलेज के स्टाफ तक को भी नहीं बख्शता था उन्हें भी गोली मारने की धमकी देता था.

कॉलेज को बना लिया था शराब का अड्डा... अब गार्ड भी बन गया गवाह, 'मैंगो' मिश्रा की खुलेगी अब पूरी पापकथा
  • गैंगरेप आरोपी मोनोजीत मिश्रा के काले कारनामों के लगातार खुलासे हो रहे है
  • मोनोजीत ने साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के यूनियन रूम को शराब का अड्डा बना दिया था
  • कॉलेज में इव टीजिंग और छेड़छाड़ की घटनाएं उसके आने के बाद शुरू हुईं
  • कॉलेज की गवर्निंग बॉडी ने उसे केवल क्लास में आने का निर्देश दिया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप में जब से आरोपी मोनोजीत मिश्रा को दबोचा गया है, तब से लगातार उसके काले चिट्ठे खुलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है, जिससे पता चलता है कि कॉलेज की अनेदखी और राजनीतिक शह पर वो कितना बेलगाम हो चुका था. लोगों के साथ बदसलूकी करना और धमकियां देने उसका रोज का काम था. अब आरोपी मोनोजीत उर्फ मैंगो को लेकर नया खुलासा हुआ है. मोनोजीत ने साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के यूनियन रूम को शराब के अड्डे में तब्दील कर दिया था. बताया जा रहा है कि आज कोलकाता पुलिस सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी को कोर्ट में अप्रूवर बनाने के लिए अर्जी दे सकती है. सिक्योरिटी गार्ड को 4 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. गार्ड के गवाह बनते ही मैंगो मिश्रा यानी मोनोजीत मिश्रा की पापकथा का एक-एक पन्ना खुलना शुरू हो जाएगा. कॉलेज का ये गार्ड पुलिस के सामने ऐसे राज खोल सकता है जो मैंगो मिश्रा की परेशानी और बढ़ा देगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

कॉलेज के यूनियन रूम को बनाया शराब का अड्डा

मोनोजीत हर शाम यूनियन रूम में दोस्तों के साथ शराब पीता था, जो रूम कॉलेज की यूनियन के लिए था. वहां हर शाम मोनोजीत के दम पर दारू की महफिल सजती थी. इस बारे में बात करते हुए एनडीटीवी पर मोनोजीत की एक महिला बैचमेट ने बताया कि हां उसे हम जानते हैं. मैने कॉलेज में 2016  में एडमिशन लिया था और उसने साल 2017 में एडमिशन लिया. हमारे कॉलेज में उसका ये सेकेंड एडमिशन था. यहां आते ही उसकी हरकतें शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें : कैंपस नेता, वकील, गैंगरेप आरोपी तक... मोनोजीत 'मैंगो' मिश्रा की पूरी क्राइम कुंडली

Latest and Breaking News on NDTV

बैचमेट ने बताए मोनोजीत के काले कारनामे

कॉलेज में इव टीजिंग करना ,छेड़छाड़ करना और कॉलेज के यूनियन रूम में बैठकर दारू पीना, ये सब उसके आते ही शुरू हो गया था. उसके बाद गवर्निंग बॉडी ने मिलकर रेजोल्यूशन निकाला कि वो बस कॉलेज क्लास लेने के लिए आएगा. साल 2018 में उसने कॉलेज में कई बवाल किए ,उसकी ऐसी हरकतें बहुत हैं. एक बार वो सिक्योरिटी गार्ड को पीटते हुए उठाकर ले गया था. बात बात पर कॉलेज के स्टाफ तक को भी नहीं बख्शता था उन्हें भी गोली मारने की धमकी देता था.

Latest and Breaking News on NDTV

क्रिएट किया गया क्राइमसीन

कोलकाता पुलिस के अधिकारी गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपियों को आज दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज ले गए जहां उन्होंने आपराधिक घटना का नाट्य रूपांतरण किया. तीन मुख्य आरोपियों - कॉलेज के पूर्व छात्र मोनोजीत मिश्रा, मौजूदा छात्र प्रमित मुखर्जी एवं जैब अहमद - तथा सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को सुबह करीब साढ़े चार बजे कॉलेज ले जाया गया और इस पूरी प्रक्रिया में करीब चार घंटे लगे.

ये भी पढ़ें : पढ़ाई में अच्छा था तभी तो... मोनोजीत ने की दरिंदगी हद पार, पिता के लिए बेटा अभी भी मासूम

मोनोजीत मिश्रा पर क्या आरोप

आरोप है कि 25 जून की शाम को मिश्रा एवं कॉलेज के दो वरिष्ठ छात्रों ने 24 वर्षीय छात्रा के साथ रेप किया. पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि गार्ड के कमरे सहित परिसर के अंदर कई स्थानों पर तीन घंटे से अधिक समय तक उसके साथ रेप किया गया. कोलकाता पुलिस का जासूसी विभाग मामले की जांच कर रहा है. मेडिकल जांच के साथ-साथ परिस्थितिजन्य साक्ष्यों ने प्रथम वर्ष की छात्रा के आरोप की पुष्टि की है. सुरक्षा गार्ड पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहने का आरोप लगाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com