(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बुधवार को कहा कि राज्य के दार्जीलिंग और कलीमपोंग जिलों में 2,000 पुलिसकर्मी और तैनात किए गए हैं. दरअसल, गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि अर्द्धसैनिक बल राज्य पुलिस की जगह नहीं ले सकते और उन्हें सिर्फ आपात स्थिति में ही तैनात किया जा सकता है. इसके बाद अधिकारी की यह टिप्पणी आई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोरखालैंड की मांग को लेकर साढ़े तीन महीने बंद का सामना करने वाले जिलों में राज्य पुलिस के 2,500 कर्मी पहले से तैनात हैं. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त 2,000 कर्मी पिछले कुछ महीनों में वहां तैनात किए गए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोरखालैंड की मांग को लेकर साढ़े तीन महीने बंद का सामना करने वाले जिलों में राज्य पुलिस के 2,500 कर्मी पहले से तैनात हैं. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त 2,000 कर्मी पिछले कुछ महीनों में वहां तैनात किए गए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं