देश की राजधानी दिल्ली अपने बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर अक्सर खबरों में रहती है, लेकिन हाल ही में भारत के कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) ने शहर में सप्लाई होने वाले पानी का निरीक्षण किया, जिसमें दिल्ली के कई इलाकों में पानी की क्वालिटी को लेकर ऐसा खुलासा हुआ जो आपकी चिंता बढ़ा सकता है. अगर आप दिल्लीवासी हैं और वहां की दूषित हवा से परेशान हैं तो अब पीने की पानी को लेकर आई ये रिपोर्ट आपकी खराब सेहत के लिए एक अलार्म है.
CAG रिपोर्ट में क्या आया सामने
हाल ही में CAG की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा शहर में सप्लाई किया जा रहा पानी पीने लायक नहीं है. 7 जनवरी, 2026 को दिल्ली विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट में पानी की टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और मॉनिटरिंग में सिस्टमैटिक कमियां पाई गई हैं जिसके बाद जन स्वास्थ्य अभियान इंडिया (JSAI) ने तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है.
सेहत को हो सकता है गंभीर खतरा
ऑडिट के दौरान टेस्ट किए गए ज्यादातर ग्राउंड वॉटर सैंपल फेल हुए हैं. इकट्ठा किए गए 16,234 ग्राउंड वॉटर सैंपल में से 8,933 सैंपल यानी लगभग 55 प्रतिशत इंसानों के पीने के लिए असुरक्षित पाए गए हैं. CAG ने अपनी रिपोर्ट में साफ तौर पर ये चेतावनी दी है कि जिन इलाकों से लिए गए पानी के सैंपल पीने के लिए अनफिट पाए गए हैं वहां ग्राउंड वॉटर सप्लाई करने से लोगों की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है.
किन शहरों का पानी है पीने लायक
एक तरफ जहां दिल्ली और इंदौर जैसे शहर हैं जहां पीने का पानी इतना खराब है वहीं दूसरी तरफ देश के कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां पानी बिल्कुल साफ है. बल्कि एक शहर तो ऐसा है जिसके बारे में कहा जाता है कि आप उसका नल का पानी भी पी सकते हैं, ये शहर है ओडिशा का पुरी. इसके अलावा महाराष्ट्र के थाणे और नागपुर, मध्य प्रदेश के भोपाल, आंध्र प्रदेश के शहर विजयवाणा में भी पानी की क्वालिटी देश के बाकी शहरों से बेहतर मानी गई है.
DAVOS का मतलब क्या होता है? जानें यहां क्यों जुटते हैं बिजनेस के दिग्गज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं