पलामू जिले के चैनपुर सामुदायिक अस्पताल में एक 30 वर्षीय महिला ने एक साथ चार बच्चियों को जन्म दिया. हालांकि इनमें से एक बच्ची की जन्म के आधे घंटे के बाद ही मृत्यु हो गई. पलामू के सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि चैनपुर प्रखंड के पिंडरा गांव की संजय भुइयां की पत्नी रीता देवी ने एक साथ चार बच्चियों को सामान्य प्रसव से जन्म दिया.
उन्होंने बताया कि चारों नवजात का वजन सामान्य से कम था. इनमें से एक बच्ची अस्वस्थ थी जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
6 फीट लंबे आदमी से महिला ने लिया Sperm लेकिन बच्चा निकला बौना, महिला ने ठोका केस
उन्होंने बताया कि तीनों बच्चियों को मेदिनीनगर सदर अस्पताल में स्पेशल नियोनेटल केयर यूनिट में भर्ती कर उनकी विशेष देखभाल की जा रही है.
जच्चा (महिला) का स्वास्थ्य फिलहाल सामान्य है.
बिना चेहरे के पैदा हुआ बच्चा, 3 अल्ट्रासाउंड के बाद भी डॉक्टर ने दिया ऐसा जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं