विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

असम चुनावों में भाजपा की जीत के सूत्रधार रजत सेठी अब झारखंड सीएम के सलाहकार नियुक्त

असम चुनावों में भाजपा की जीत के सूत्रधार रजत सेठी अब झारखंड सीएम के सलाहकार नियुक्त
रजत सेठी को झारखंड के मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है
  • रजत सेठी, असम विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के सूत्रधार थे
  • अब सेठी को झारखंड के सीएम रघुवर दास का सलाहकार नियुक्त किया गया है
  • मुख्यमंत्री सरकारी कामकाज के उचित प्रचार प्रसार न होने से नाखुश थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रांची: झारखंड सरकार ने असम में भाजपा की जीत के सूत्रधार रहे रजत सेठी को मुख्यमंत्री रघुवर दास का सलाहकार नियुक्त किया है. झारखंड सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि आज एक अधिसूचना जारी कर रजत सेठी को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया. सेठी को दिया जाने वाला वेतन और सुविधाएं अभी तय नहीं की गयी हैं और इनके लिए अलग से आदेश जारी किया जायेगा. अधिसूचना के अनुसार उनका कार्यकाल मुख्यमंत्री के कार्यकाल के साथ खत्म हो जायेगा और यह पूरी तरह अस्थाई होगा.

समझा जाता है कि मुख्यमंत्री अपनी सरकार के कामकाज के उचित प्रचार प्रसार न होने से चिन्तित थे और उन्होंने अपनी पहल पर सेठी को सलाहकार बनाया है. दिल्ली में रहने वाले युवा सेठी आईआईटी खड़गपुर से अध्ययन करने के बाद अमेरिका के एमआईटी और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से भी अध्ययन कर चुके हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, रजत सेठी, रघुवर दास, Jharkhand, Rajat Sethi, Raghuwar Das
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com