झारखंड ने सीएम ने रखी अपनी बात
रांची:
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ विधान सभा चुनाव कराना चाहते हैं. दास का कहना हैं कि इससे समय बचेगा और विकास के काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. रघुबर दास के इस वक्तव्य से साफ़ है कि विधानसभा चुनाव जो अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित हैं वो समय से पहले भी हो सकते हैं. रघुबर दास का आकलन है कि विधानसभा चुनाव में अकेले नाराज़गी झेलने से बेहतर हैं एक साथ चुनाव में जाया जाये. इससे अगर लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार जनादेश देने का मूड हो तो उसका लाभ उन्हें मिल सके.
झारखंड राज्य के इतिहास में रघुबर अगले महीने पहले मुख्यमंत्री हो जाएंगे जिन्होंने चार साल तक लगातार मुख्यमंत्री की कुर्सी क़ायम रही. हालांकि राज्य में महागठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उनका जवाब था कि इसका कोई ख़ास असर नहीं होगा. लेकिन भाजपा के नेता मानते हैं कि फ़िलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं जिससे महागठबंधन में टूट के कोई आसार दिखें और जब तक ऐसा नहीं होता भाजपा सरकार कि आयु बढ़ी रहेगी.
झारखंड राज्य के इतिहास में रघुबर अगले महीने पहले मुख्यमंत्री हो जाएंगे जिन्होंने चार साल तक लगातार मुख्यमंत्री की कुर्सी क़ायम रही. हालांकि राज्य में महागठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उनका जवाब था कि इसका कोई ख़ास असर नहीं होगा. लेकिन भाजपा के नेता मानते हैं कि फ़िलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं जिससे महागठबंधन में टूट के कोई आसार दिखें और जब तक ऐसा नहीं होता भाजपा सरकार कि आयु बढ़ी रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं