- झारखंड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गाने का अनोखा अंदाज पेश किया
- बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव ने कल्पना सोरेन को मंच पर गाने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने खुशी से स्वीकार किया
- कल्पना सोरेन ने शिल्पा राव के साथ मिलकर गाने के दौरान माइक संभालकर आत्मविश्वास से प्रस्तुति दी
झारखंड स्थापना दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन का एक अनदेखा अंदाज़ देखने को मिला. भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर शिल्पा राव के साथ स्टेज पर उनका गाना गाने का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शिल्पा राव संग कल्पना सोरेन ने संभाला माइक
झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर और स्थापना दिवस की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए रविवार को मोरहाबादी मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण थीं बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव, जिन्होंने अपने सुरों का जादू बिखेरा. परफॉर्मेंस के दौरान, शिल्पा राव ने विधायक कल्पना सोरेन को अपने साथ गाना गाने का ऑफर दिया. कल्पना सोरेन ने इस ऑफर को स्वीकार किया और माइक संभालकर स्टेज पर शिल्पा राव के साथ सुर मिलाए.
कल्पना सोरेन ने शिल्पा राव संग गाया गाना
— NDTV India (@ndtvindia) November 17, 2025
झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर रांची में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायक पत्नी कल्पना सोरेन ने मशहूर सिंगर शिल्पा राव के साथ मंच पर गाया गाना.#KalpanaSoren | #Jharkhand pic.twitter.com/rcvVOoZHZN
मुख्यमंत्री सोरेन की मौजूदगी में मंच पर धमाल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन का यह वीडियो अब हर तरफ वायरल हो रहा है. उनकी सादगी और मंच पर गाने के आत्मविश्वास ने सभी का ध्यान खींचा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
यह आयोजन राज्य की संस्कृति और पिछले वर्षों की प्रगति को दर्शाने का एक सफल प्रयास था, जिसमें मुख्यमंत्री की पत्नी का यह संगीतमय अंदाज़ पूरे कार्यक्रम की एक यादगार हाइलाइट बन गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया है और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं