
- झारखंड के सरायकेला खरसावां थाना क्षेत्र में चेक डैम में नहाते समय चार युवकों की डूबने से मौत हो गई.
- मृतक युवकों की पहचान गौरव मंडल, हरिवास दास, सुनील साहू और मनोज साहू के रूप में हुई है.
- घटना शनिवार सुबह करीब नौ बजे की है. मृतक युवकों की आयु 18 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
झारखंड के सरायकेला खरसावां थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसे में एक ही गांव के चार युवकों की मौत हो गई. युवकों की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया और मृत युवकों के घर में कोहराम मच गया. हादसे की यह घटना दलाईकला के पास स्थित छोटे बांध (चेकडैम) की है, जहां पर नहाने के दौरान एक ही गांव के चार युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान गौरव मंडल, हरिवास दास, सुनील साहू और मनोज साहू के रूप में हुई है. घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है.
जानकारी के मुताबिक, गांव के कुल छह युवक चेक डैम में नहाने पहुंचे थे. इनमें से चार युवकों ने पानी में छलांग लगाई, जबकि दो युवक बाहर ही खड़े थे. बताया जा रहा है कि छलांग लगाने के बाद बेहोश हो गए और पानी में डूब गए.
18 से 20 साल के थे सभी युवक
बाहर खड़े दो अन्य युवकों ने उनके साथियों के वापस नहीं आने पर लोगों को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि युवकों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक युवकों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है.
युवकों की मौत से गांव में शोक
ये चारों युवक खरसावां थाना क्षेत्र के दराईकेला गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद से गांव में शोक और मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से चारों शवों को बाहर निकाल लिया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अब मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रशासन द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं