केंद्र और झारखंड में भाजपा की भले सरकार हो लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव आते ही पैसे के खेल में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पीछे नहीं रहना चाहते. ऐसी ही एक घटना में भाजपा के गढ़वा से प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी की गाड़ी से 30 लाख रुपये जब्त किया गया है.
सुदेश महतो को झारखंड आंदोलन ने बना दिया जन-जन का नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और खिलाड़ी भी
दरअसल ये पैसा जिस वाहन से बरामद हुआ वो भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी के चुनाव प्रचार के लिए अधिकृत है. गाड़ी से भाजपा प्रत्याशी के प्रचार सामग्री भी बरामद हुई. जो तीन लोग इस वाहन में सवार थे, फ़िलहाल पुलिस उनके साथ पूछताछ कर रही है. ये वाहन पलामू के मिमी नगर से कड़वा की ओर जा रहा था.
कोलेबीरा विधानसभा सीट : एनोस एक्का का गढ़ रही है गुमला-सिंहभूम इलाके की यह ग्रामीण सीट
फ़िलहाल राज्य में यह ऐसी पहली घटना है जब किसी प्रत्याशी के वाहन से इतनी अधिक राशि ज़ब्त हुई है. उधर, इस घटना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. भाजपा के प्रचार वाहन से नगद बरामदगी की ख़बर मिलते ही एक पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी ने चैनपुर थाना पहुंचकर आरोप लगाया कि भाजपा इन रुपयों से वोट खरीदने का काम कर रही है, वहीं BJP का कहना है कि ये उनके विरोधियों की साज़िश है.
नीतीश कुमार बोले- झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए मुझे जाने की जरूरत नहीं
मालूम हो कि झारखंड में पहले चरण का मतदान (Jharkhand Election) 30 नवंबर, दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर, तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर, चौथे चरण का मतदान 16 दिसंबर और पांचवें चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. चुनावों के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं