
रांची. भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन माफी मांगने की मांग की है. सोरेन ने यह आरोप लगाया था कि आयकर विभाग का एक अधिकारी जिस वाहन में बैठकर छापेमारी करने गया था उसे विपक्षी दल ने उपलब्ध कराया था. यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में वाहन के कथित मालिक का एक वीडियो क्लिप दिखाते हुये भाजपा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने तथ्यों की जांच किए बिना टिप्पणी की.
वीडियो क्लिप में दिनेश महतो नामक व्यक्ति खुद को वाहन का मालिक बता रहा है। वह कहता है कि उसने अपनी गाड़ी एक कार्यक्रम के लिये भाजपा को किराये पर दी थी और पार्टी ने जो पार्किंग स्टीकर उस पर चिपकाया था वह उसे हटाना भूल गया था.
वीडियो में उसने कहा है, ‘‘मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूं-- चाहे वह भाजपा, झारखंड मुक्ति मोर्चा अथवा कांग्रेस हो.''इस वाहन का इस्तेमाल बाद में आय कर विभाग के अधिकारी ने छापेमारियों के लिये किया और भाजपा का स्टीकर उस पर चिपका हुआ था.
भाजपा प्रवक्ता मिस्फिका हसन ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री ने तथ्यों की पड़ताल किये बगैर सार्वजनिक मंच से भारतीय जनता पार्टी और संवैधानिक संस्थानों पर आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री का पद स्वयं संवैधानिक है. मुख्यमंत्री ने पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दिल दुखाया है. हम उनसे सार्वजनिक माफी की मांग करते हैं.''
पलामू में एक सरकारी कार्यक्रम में सोरेन ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि आयकर विभाग के अधिकारी भाजपा द्वारा उपलब्ध वाहन में बैठकर छापेमारी करने जाते हैं.
पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के यहां ईडी के छापे, दो संस्थानों में वित्तीय गड़बड़ी के आरोप
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं