झारखंड के गढ़वा ज़िले में नक्सली हमले में छह जवान शहीद हो गए हैं
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        झारखंड के गढ़वा ज़िले में नक्सली हमले में छह जवान शहीद हो गए हैं, वहीं चार जवान घायल हुए हैं. नक्सलियों ने लैंडमाइन ब्लास्ट कर हमले को अंजाम दिया. मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.  
BJP सांसद झारखंड लिंचिंग के 4 आरोपियों के समर्थन में आए, बोले- कानूनी केस लड़ने का खर्च उठाऊंगा
 
गढ़वा के पुलिस उपमहानिरीक्षक विपुल शुक्ला ने बताया कि मंगलवार शाम लातेहार और गढ़वा के सीमाक्षेत्र में छिंजो इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना पर पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने कार्रवाई प्रारंभ की. सुरक्षा बलों से सामना होने पर नक्सलियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी और रास्ते में छिपायी गई बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिससे झारखंड जगुआर के छह जवान शहीद हो गये जबकि कई अन्य घायल हैं. उन्होंने बताया कि अभी मुठभेड़ जारी है और क्षेत्र में सुरक्षा बलों की और टुकड़ियां भेजी गयी हैं.
खूंटी में हुए गैंगरेप में पादरी के शामिल होने के पुख्ता सबूत: झारखंड पुलिस
झारखंड जगुआर राज्य पुलिस की नक्सलियों से निबटने के लिए विशेष सशस्त्र इकाई है. उन्होंने बताया कि हताहत जवानों को जंगल से निकालने की व्यवस्था की जा रही है और विस्तृत जानकारी मिलने पर ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
बताया जा रहा है कि यह घटना शाम 6 बजे लातेहार-गुमला गढ़वा जिला और छत्तीसगढ़ के सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लैंडमाइन्स का शिकार हुई पुलिस से नक्सलियों ने हथियार भी लूटे है. घटना के बारे में बताया जाता है कि जवान लैंड माइन्स ब्लास्ट के शिकार हुए हैं. सूचना के मुताबिक नक्सली पुलिस के हथियार भी लूट करके ले गये हैं.
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                BJP सांसद झारखंड लिंचिंग के 4 आरोपियों के समर्थन में आए, बोले- कानूनी केस लड़ने का खर्च उठाऊंगा
6 Jharkhand Jaguar personnel killed, 4 injured in a landmine blast triggered by Naxals in Jharkhand's Garwa district: Vipul Shukla, DIG Palamu Range #Jharkhand pic.twitter.com/uG98kUf3JQ
— ANI (@ANI) June 26, 2018
गढ़वा के पुलिस उपमहानिरीक्षक विपुल शुक्ला ने बताया कि मंगलवार शाम लातेहार और गढ़वा के सीमाक्षेत्र में छिंजो इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना पर पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने कार्रवाई प्रारंभ की. सुरक्षा बलों से सामना होने पर नक्सलियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी और रास्ते में छिपायी गई बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिससे झारखंड जगुआर के छह जवान शहीद हो गये जबकि कई अन्य घायल हैं. उन्होंने बताया कि अभी मुठभेड़ जारी है और क्षेत्र में सुरक्षा बलों की और टुकड़ियां भेजी गयी हैं.
खूंटी में हुए गैंगरेप में पादरी के शामिल होने के पुख्ता सबूत: झारखंड पुलिस
झारखंड जगुआर राज्य पुलिस की नक्सलियों से निबटने के लिए विशेष सशस्त्र इकाई है. उन्होंने बताया कि हताहत जवानों को जंगल से निकालने की व्यवस्था की जा रही है और विस्तृत जानकारी मिलने पर ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
बताया जा रहा है कि यह घटना शाम 6 बजे लातेहार-गुमला गढ़वा जिला और छत्तीसगढ़ के सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लैंडमाइन्स का शिकार हुई पुलिस से नक्सलियों ने हथियार भी लूटे है. घटना के बारे में बताया जाता है कि जवान लैंड माइन्स ब्लास्ट के शिकार हुए हैं. सूचना के मुताबिक नक्सली पुलिस के हथियार भी लूट करके ले गये हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं