विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2018

जम्मू : चिनाब नदी के किनारे सेल्फी लेना पड़ा महंगा, भाई-बहन की डूबकर मौत

जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी के किनारे सेल्फी लेने के दौरान भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई

जम्मू : चिनाब नदी के किनारे सेल्फी लेना पड़ा महंगा, भाई-बहन की डूबकर मौत
(प्रतीकात्मक फोटो)
  • चिनाब नदी के किनारे सेल्फी लेना पड़ा महंगा
  • भाई-बहन की डूबकर मौत
  • पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी के किनारे सेल्फी लेने के दौरान भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अखनूर इलाके के जिया पोटा में सोमवार को संजय व उसकी बहन संजना की सोमवार को डूबने से मौत हो गई. वे बनगंगा गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने कहा कि संजय का शव बरामद कर लिया गया है और संजना के शव की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु : चलती ट्रेन के सामने सेल्फी लेने के चक्कर में लड़के की मौत, एक अन्य घायल

सेल्फी से हुई मौत का यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी सेल्फी खींचते समय कई मौतें हुई हैं. बीते दिनों ऐसा ही मामला यूपी में भी देखने को मिला था. बाराबंकी जिले में सेल्फी के शौक में एक ही परिवार के 8 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिवार में हाहाकार मचा हुआ था. बीते जनवरी में तमिलनाडु से खबर आई थी कि कोयंबटूर के बाहरी इलाके में रेल मार्ग के समीप सेल्फी लेने के दौरान 18 साल के एक लड़के की मालवाहक ट्रेन से कुचलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा : सेल्फी लेने के प्रयास में गई छात्र की जान, फंस गया था ट्रेन के पहिए में

यही नहीं बीते दिनों हैदराबाद में एक युवक ने पीछे से गुजर रही एक रेलगाड़ी के साथ सेल्फी वीडियो बनाने की कोशिश की थी और इस चक्कर में उसकी जान पर बन आई. वीडियो बनाने के दौरान रेलगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com