विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2018

पुंछ में एलओसी की चौकियों पर पाक सैनिकों ने की गोलीबारी, सेना का कैप्टन घायल

अधिकारी ने कहा कि भारतीय जवानों ने जवाब में गोली चलाईं और देर रात तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही.

पुंछ में एलओसी की चौकियों पर पाक सैनिकों ने की गोलीबारी, सेना का कैप्टन घायल
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • पाक ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित भारतीय चौकियों पर की गोलीबारी.
  • पाक की गोलीबारी में सेना का एक कैप्टन हुआ घायल.
  • सेना के कैप्टन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जम्मू: पाकिस्तान के सैनिकों ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की जिसमें सेना का एक कैप्टन घायल हो गया. एक अधिकारी ने बताया, ‘पाकिस्तान की सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया. उन्होंने मंगलवार शाम पुंछ के चाकन दा बाग इलाके में एलओसी पर गोलीबारी की.’ उन्होंने बताया कि सेना के कैप्टन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने कहा कि भारतीय जवानों ने जवाब में गोली चलाईं और देर रात तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही. एक दिन पहले ही पुंछ में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना के एक मेजर समेत सात जवान मारे गए थे और चार अन्य घायल हो गए थे.

VIDEO : PDP विधायक ने आतंकियों को बताया भाई​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com