पहलगाम में घटना वाली जगह हुआ सीन रीक्रिएट. (प्रतीकात्मक फोटो)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को खेले गए खूनी खेल ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई. जांच एजेंसियां लगातार घाटी में एक्टिव हैं.इस आतंकी हमले की जांच एनआीए ने अपने हाथ में ले ली है. NIA सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने पहलगाम में हमले वाली जगह पर जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट (Pahalgam Attack Crime Scene Recreate) किया, आतंकी हमले वाली जगह पर सीन को रीक्रिएट किया गया है. इससे पहले भी एनआईए की टीम क्राइम सीन रीक्रिएट कर चुकी है. NIA का मौका ए वारदात पर पहुंचकर इस तरीके से तफ्तीश करने का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. इस दौरान जिपलाइन समेत पहलगाम आतंकी घटना की साइट पर काम करने वाले स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
शुरुआती जांच में ही जांच एजेंसी के हाथ कई अहम सुराग लगे थे. NIA उन चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है, जिन्होंने भयानक मंजर अपनी आंखों से देखा. एंट्री और एग्जिट पॉइंट की भी जांच बारीकी से की जा रही है. पूरे बैसरन इलाके की जांच हो रही है.
टेक्निकल एविडेंस जुटाने की कोशिश
गुजराती पर्यटक ऋषि भट्ट समेत जिन भी लोगों के वीडियो में गोली चला रहे आतंकी कैद हुए हैं, उन लोगों से भी NIA सवाल-जवाब कर सकती है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी वीडियो फुटेज को मुख्य आधार बनाकर टेक्निकल एविडेंस जुटा रही है. बता दें कि पहलगाम में खूनी खेल खेलने वाले आतंकियों की लगातार तलाश की जा रही है. उन पर 20-20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है.
स्थानीय लोगों से पूछताछ, घटना की पूरी जांच
NIA की टीम जांच को तेज करते हुए एक बार फिर से आतंकी हमले वाली जगह पर पहुंची. स्थानीय लोगों से लगातार पूछताछ की गई. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आतंकी कहां से आए और कैसे उन्होंने इस हमले को ऑपरेट किया.
आतंकी के पाकिस्तानी लिंक का खुलासा
इस बीच आतंकियों को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना का हाथ होने की जानकारी सामने आई है. हमले में शामिल आतंकी हाशिम मूसा तो पाकिस्तानी सेना का पैरा कमांडो निकला. लश्कर के इशारे पर उसने पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं