IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने वीरेंद्र सहवाग को बनाया मेंटर

IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने वीरेंद्र सहवाग को बनाया मेंटर

प्रीति जिंटा के साथ वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नौंवे सत्र के लिए सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब का मेंटर नियुक्त किया गया।

किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी के बयान के अनुसार इस नई भूमिका में सहवाग मुख्य कोच संजय बांगड़ के साथ काम करेंगे। वह टीम का मनोबल बढ़ाएंगे और अहम सलाह भी देंगे।

इस आईपीएल टीम के मुख्य कोच बांगड़ ने कहा, 'वीरेंद्र सहवाग पिछले दो सत्र से किंग्स इलेवन पंजाब का एक अहम हिस्सा रहे हैं और टीम को बखूबी समझते हैं। उनके मेंटर बनने से टीम को उनकी सलाह का बहुत फायदा मिलेगा।'

उन्होंने कहा, 'उनकी क्रिकेट समझ से निश्चित रूप से मजबूत टीम बनाने में मदद मिलेगी और सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा पाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि सहवाग बेहतरीन मेंटर साबित होंगे। उनकी मौजूदगी से टीम को काफी खुशी होगी।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फ्रेंचाइजी में अपनी नई भूमिका के बारे में सहवाग ने कहा, 'मैं किंग्स इलेवन पंजाब के साथ अपना साथ जारी रखने से काफी खुश हूं। टीम मैनेजमेंट और प्रमोटरों के साथ मेरा जो रिश्ता है, उससे मुझे परिवार की तरह ही महसूस होता है। किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा होना हमेशा ही विशेष रहा है और मैं आगामी सत्र में इस नई भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।'