महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आईपीएल 9 का आगाज़ शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और पुणे के बीच पहले मैच से होगा। मैच से पहले हर टीम ने अपनी जीत के दावे ठोंके है। पहली बार आईपीएल में एमएस धोनी और सुरेश रैना दो अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में फ़ैन्स के अलावा कई क्रिकेटरों को भी दोनों के बीच टक्कर का इंतज़ार होगा
मैच से पहले शिखर धवन ने धोनी और रैना को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाए दी। सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाड़ी शिखर ने ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज पोस्ट कर दोनों खिलाड़ियों को 'ऑल द बेस्ट' कहा। चेन्नई के लिए पहले 8 सीज़न खेल चुके रैना पहली बार गुजरात लॉयन्स टीम के लिए खेलेंगे तो आठों सीज़न चेन्नई की कप्तानी कर चुके धोनी भी पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेल रहे हैं।
All the best @msdhoni & @ImRaina for @IPL with your new teams!
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) 9 April 2016
Jam kar mukabla hoga!@RPSupergiants @TheGujaratLions pic.twitter.com/uDrPb3njkC
मैच से पहले शिखर धवन ने धोनी और रैना को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाए दी। सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाड़ी शिखर ने ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज पोस्ट कर दोनों खिलाड़ियों को 'ऑल द बेस्ट' कहा। चेन्नई के लिए पहले 8 सीज़न खेल चुके रैना पहली बार गुजरात लॉयन्स टीम के लिए खेलेंगे तो आठों सीज़न चेन्नई की कप्तानी कर चुके धोनी भी पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेल रहे हैं।