विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

आईपीएल-9 : रोहित और पोलार्ड के अर्धशतक से मुंबई ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया

आईपीएल-9 : रोहित और पोलार्ड के अर्धशतक से मुंबई ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया
मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा शॉट जमाते हुए (फाइल फोटो)
मुंबई: कप्तान रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड के अर्धशतकों और दोनों के बीच तूफानी साझेदारी से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने कप्तान गौतम गंभीर (59) के अर्धशतक की बदौलत पांच विकेट पर 174 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई इंडियन्स ने रोहित (नाबाद 68) और पोलार्ड (नाबाद 51) के बीच पांचवें विकेट के लिए पांच ओवर में 72 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 18 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

रोहित ने अंबाती रायुडू (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी भी की। रोहित ने 49 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के मारे, जबकि पोलार्ड की सिर्फ 17 गेंद की पारी में छह छक्के और दो चौके शामिल रहे। रायुडू हालांकि साकिब पर छक्का जड़ने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे। उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा।

आईपीएल-9 में रोहित शर्मा का चौथा अर्धशतक
ऑफ स्पिनर सुनील नरेन (22 रन पर दो विकेट) ने कृणाल पंड्या (6) को बोल्ड करके मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 78 रन कर दिया। रोहित ने आंद्रे रसेल पर दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों सैकड़ा पूरा किया और फिर इसी ओवर में एक रन के साथ 36 गेंद में आईपीएल-9 का चौथा अर्धशतक जड़ा। नरेन की गेंद पर क्रिस लिन ने जोस बटलर (15) का लॉन्ग ऑफ पर शानदार कैच लपका। रोहित हालांकि एक छोर पर टिके रहे। रोहित ने रसेल, जबकि पोलार्ड ने साकिब पर दो-दो चौके मारे। मुंबई को जीत के लिए अंतिम पांच ओवर में 49 रन की दरकार थी। पोलार्ड ने आर सतीश पर तीन छक्कों के साथ रन और गेंद के बीच के अंतर को कम किया और फिर उनादकट पर तीन छक्कों के साथ टीम को जीत दिलाई और 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

आठ मैचों में मुंबई की चौथी जीत
मौजूदा टूर्नामेंट में केकेआर के खिलाफ मुंबई की यह दूसरी जीत है। इससे पहले ईडन गार्डन्स में 13 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में भी मुंबई ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के मुंबई के आठ मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं, जबकि केकेआर के छह मैचों में आठ अंक हैं। मुंबई ने इस तरह वानखेड़े स्टेडियम पर मौजूदा सत्र में अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया। राज्य में जल संकट के कारण बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद आईपीएल मैचों को महाराष्ट्र के बाहर शिफ्ट किया गया है।

कोलकाता की पारी
कप्तान गौतम गंभीर के अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पांच विकेट पर 174 रन बनाए। गंभीर ने 45 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेलने के अलावा रॉबिन उथप्पा (36) के साथ पहले विकेट के लिए 69 और सूर्य कुमार यादव (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। यूसुफ पठान ने अंत में आठ गेंद में नाबाद 19 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया।

गंभीर-उथप्पा ने दिलाई ठोस शुरुआत
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद गंभीर और उथप्पा की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। गंभीर ने दूसरे ओवर में मिशेल मैकलेनाघन पर पारी का पहला चौका जड़ा, लेकिन वह इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब इस तेज गेंदबाज ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका दिया। गंभीर ने टिम साउथी पर दो चौके मारे, जबकि उथप्पा ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का स्वागत छक्के के साथ किया। उथप्पा ने ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर भी छक्का मारा। टीम ने पावर प्ले में 59 रन जोड़े।

उथप्पा को हरभजन ने किया आउट
उथप्पा हालांकि इसके बाद हरभजन की फुलटॉस को लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर कीरोन पोलार्ड के हाथों में खेलकर पैवेलियन लौटे। उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और दो छक्के मारे। हार्दिक पंड्या ने साकिब अल हसन (6) को विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराके केकेआर को दूसरा झटका दिया। गंभीर ने इसके बाद सूर्य कुमार यादव (21) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। सूर्य कुमार ने हरभजन पर दो चौकों के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया।

गंभीर ने बाएं हाथ के स्पिनर कृणाल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर 39 गेंद में आईपीएल-9 का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। गंभीर ने मैकलेनाघन पर भी चौका मारा, लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर वह मिड ऑफ पर पोलार्ड को कैच दे बैठे। सूर्य कुमार भी इसके बाद साउथी की गेंद को हवा में लहरा गए और इस तेज गेंदबाज ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।

पठान ने अंतिम ओवरों में तेज पारी खेली
आंद्रे रसेल (16 गेंद में 22 रन) ने बुमराह पर तीन चौकों के साथ रन गति बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन साउथी ने उन्हें बोल्ड कर दिया। यूसुफ पठान ने साउथी पर लगातार दो चौकों के साथ टीम का स्कोर 18वें ओवर में 150 रन के पार पहुंचाया। मैकलेनाघन के अगले ओवर में साउथी ने क्रिस लिन और पठान दोनों के कैच छोड़े। पठान ने ओवर में दो चौके मारे। मुंबई की ओर से साउथी सबसे सफल गेंदबाजी रहे, जिन्होंने 38 रन देकर दो विकेट चटकाए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, कोलकाता नाइटराइडर्स, रोहित शर्मा, मुंबई इंडियन्स, आईपीएल9, आईपीएल2016, Gautam Gambhir, Kolkata Knight Riders, Rohit Sharma, Mumbai Indians, IPL9, IPL2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com