विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

आईपीएल-9 : बैंगलोर टीम से जुड़े तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन

आईपीएल-9 : बैंगलोर टीम से जुड़े तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन
क्रिस जॉर्डन की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के साथ जुड़ गए हैं। जॉर्डन चोटिल मिचेल स्टार्क की जगह टीम में शामिल हुए हैं। फरवरी में हुई नीलामी में जॉर्डन का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।

हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड टी-20 कप में जॉर्डन का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। जॉर्डन ने 6 मैचों में 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए। आईपीएल में आने से पहले जॉर्डन इंग्लिश काउंटी ससेक्स के लिए खेल रहे थे। ससेक्स के मुख्य कोच मार्क डेविस ने कहा कि कोई भी टीम अपना एक अच्छा खिलाड़ी नहीं खोना चाहती, लेकिन आईपीएल में खेलना जॉर्डन के करियर के लिए अच्छा है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नियम के मुताबिक नेशनल टीम के लिए खेलने के लिए इंग्लिश खिलाड़ी को 17 मई तक टी-20 ब्लास्ट के लिए देश में होना चाहिए। इसका मतलब है कि जॉर्डन 17 मई तक बैंगलोर टीम के लिए खेल सकेंगे। ऐसे में बैंगलोर की टीम 18 और 22 मई को पंजाब और दिल्ली के खिलाफ मैच में जॉर्डन के बिना उतरेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस जॉर्डन, आईपीएल9, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, आईपीएल2016, Chris Jordan, IPL9, Royal Challengers Bangalore, IPL2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com