आईपीएल में ये तीनों पहली बार कप्तानी कर रहे हैं
मुंबई:
आईपीएल 9 में तीन टीमों के कप्तान ऐसे हैं जो पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। किंग्स XI पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायन्स टीम के कप्तान पहली बार इस टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे हैं।
ज़हीर ख़ान (दिल्ली डेयरडेविल्स)
दिल्ली के लिए पिछला सीज़न भुला देने वाला रहा। टीम ने नए सीज़न के लिए खिलाड़ियों से लेकर कोच भी बदल दिए। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विनिंग कोच गैरी कर्स्टन की जगह राहुल द्रविड़ को कोच बनाया गया तो कप्तान जेपी ड्यूमिनी से लेकर सीज़न 9 में ये ज़िम्मेदारी ज़हीर ख़ान को दी गई।
ज़हीर ने इससे पहले टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कभी भी कप्तानी नहीं की थी। ऐसे में उनकी काबलियत पर हर किसी को शक था और शक यकिन में बदल गया, जब पहले ही मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली को 9 विकेट से हरा दिया। ज़हीर के लिए ये एक चुनौती थी और उन्होंने आगे के तीन मैचों में ज़ोरदार जीत हासिल कर फ़ैन्स और जानकारों का भरोसा जीत लिया।
दिल्ली ने पंजाब को 8 विकेट, बैंगलोर को 7 विकेट और मुंबई को एक रोमांचक मुक़ाबले में 10 रन से हराया। सीज़न 9 में अब तक दिल्ली ने 4 मैच खेले हैं और 3 में जीत हासिल कर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली पिछले दो सीज़न निचले स्थान पर रही है।
सुरेश रैना (गुजरात लायन्स)
आईपीएल से दो साल के लिए बाहर हो चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को गुजरात लायन्स ने कप्तान बनाया। रैना इससे पहले कुछ मैचों में एमएस धोनी की जगह चेन्नई के लिए कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन पहली बार वो पूरे सीज़न किसी टीम के लिए कप्तानी करेंगे। रैना ने 8 सीज़न धोनी की कप्तानी में खेलते हुए काफ़ी कुछ सीखा और इसे अब आज़मा रहे हैं।
रैना की अगुवाई में गुजरात ने ज़बरदस्त शुरुआत करते हुए लगातार 3 जीत हासिल की, लेकिन एक मैच में हार के बाद बैंगलोर के ख़िलाफ़ वापसी कर ली। गुजरात ने पंजाब को 5 विकेट, पुणे को 7 विकेट और मुंबई को 3 विकेट से हराया, फिर हैदराबाद से उसे 10 विकेट से हार मिली तो बैंगलोर को 6 विकेट से हराया।
डेविड मिलर (किंग्स XI पंजाब)
किंग्स XI पंजाब ने जॉर्ज बेली की जगह डेविड मिलर को टीम की कमान सौंपी। जॉर्ज बेली ख़राब फ़ॉर्म से गुजर रहे थे तो मिलर का भी बल्ला अब तक ख़ामोश ही रहा है। पहली बार कप्तानी कर रहे मिलर अब तक खेले 6 मैचों में से 5 मैच हार चुके हैं। टीम को सिर्फ़ एक जीत पुणे के ख़िलाफ़ मिली। पंजाब को गुजरात, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई से हार मिली है। मिलर को कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है, ऐसे में मिलर के लिए आगे की राह काफ़ी मुश्किल दिखाई दे रही है।
ज़हीर ख़ान (दिल्ली डेयरडेविल्स)
दिल्ली के लिए पिछला सीज़न भुला देने वाला रहा। टीम ने नए सीज़न के लिए खिलाड़ियों से लेकर कोच भी बदल दिए। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विनिंग कोच गैरी कर्स्टन की जगह राहुल द्रविड़ को कोच बनाया गया तो कप्तान जेपी ड्यूमिनी से लेकर सीज़न 9 में ये ज़िम्मेदारी ज़हीर ख़ान को दी गई।
ज़हीर ने इससे पहले टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कभी भी कप्तानी नहीं की थी। ऐसे में उनकी काबलियत पर हर किसी को शक था और शक यकिन में बदल गया, जब पहले ही मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली को 9 विकेट से हरा दिया। ज़हीर के लिए ये एक चुनौती थी और उन्होंने आगे के तीन मैचों में ज़ोरदार जीत हासिल कर फ़ैन्स और जानकारों का भरोसा जीत लिया।
दिल्ली ने पंजाब को 8 विकेट, बैंगलोर को 7 विकेट और मुंबई को एक रोमांचक मुक़ाबले में 10 रन से हराया। सीज़न 9 में अब तक दिल्ली ने 4 मैच खेले हैं और 3 में जीत हासिल कर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली पिछले दो सीज़न निचले स्थान पर रही है।
सुरेश रैना (गुजरात लायन्स)
आईपीएल से दो साल के लिए बाहर हो चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को गुजरात लायन्स ने कप्तान बनाया। रैना इससे पहले कुछ मैचों में एमएस धोनी की जगह चेन्नई के लिए कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन पहली बार वो पूरे सीज़न किसी टीम के लिए कप्तानी करेंगे। रैना ने 8 सीज़न धोनी की कप्तानी में खेलते हुए काफ़ी कुछ सीखा और इसे अब आज़मा रहे हैं।
रैना की अगुवाई में गुजरात ने ज़बरदस्त शुरुआत करते हुए लगातार 3 जीत हासिल की, लेकिन एक मैच में हार के बाद बैंगलोर के ख़िलाफ़ वापसी कर ली। गुजरात ने पंजाब को 5 विकेट, पुणे को 7 विकेट और मुंबई को 3 विकेट से हराया, फिर हैदराबाद से उसे 10 विकेट से हार मिली तो बैंगलोर को 6 विकेट से हराया।
डेविड मिलर (किंग्स XI पंजाब)
किंग्स XI पंजाब ने जॉर्ज बेली की जगह डेविड मिलर को टीम की कमान सौंपी। जॉर्ज बेली ख़राब फ़ॉर्म से गुजर रहे थे तो मिलर का भी बल्ला अब तक ख़ामोश ही रहा है। पहली बार कप्तानी कर रहे मिलर अब तक खेले 6 मैचों में से 5 मैच हार चुके हैं। टीम को सिर्फ़ एक जीत पुणे के ख़िलाफ़ मिली। पंजाब को गुजरात, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई से हार मिली है। मिलर को कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है, ऐसे में मिलर के लिए आगे की राह काफ़ी मुश्किल दिखाई दे रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं