विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

आईपीएल 9 : परवेज़ रसूल और लोकेश राहुल बैंगलोर टीम से जुड़े

आईपीएल 9 : परवेज़ रसूल और लोकेश राहुल बैंगलोर टीम से जुड़े
भारतीय बल्‍लेबाज लोकेश राहुल (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: आईपीएल टीम सनराइज़र्स हैंदराबाद टीम के खिलाड़ी परवेज़ रसूल और केल राहुल ने 2016 सीज़न के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का दामन थाम लिया है। ऑल-राउंडर रसूल इससे पहले पुणे वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं तो लोकेश राहुल पहले भी बैंगलोर टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

दोनों खिलाड़ियों के टीम बदलने की जानकारी देते हुए आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, 'बैंगलोर ने इस सीज़न मज़बूत टीम बनाई है। लोकेश राहुल भारत के उभरते हुए बल्लेबाज़ हैं तो परवेज़ रसूल अपने ऑल-राउंड खेल के लिए किसी भी टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी हैं।'

रसूल और राहुल बैंगलोर टीम में विराट कोहली की कप्तानी में खेलेंगे। वहीं बैंगलोर टीम के मालिक विजय माल्या ने कहा, 'राहुल की बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग के हुनर को देखते हुए उनके टीम में होने से फ़ायदा होगा।'

रसूल के बारे में माल्या ने कहा, 'परवेज़ एक स्पिनर ऑल-राउंडर की भूमिका में फ़िट बैठ रहे हैं। उनके टीम में रहने से युजवेंद्र चहल और इक़बाल अब्दुला को मदद मिलेगी। उम्मीद है आईपीएल में वो अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे।'

जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर रसूल को आईपीएल में ज़्यादा मौक़े नहीं मिले हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 3 विकेट हैं। वहीं उनके बल्ले से सिर्फ़ 7 रन निकले हैं।

अगर लोकेश राहुल के आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो उन्हें 25 मैच खेलने का मौक़ा मिला है। इन मैचों में राहुल के बल्ले से 328 रन निकले। टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन है।

आईपीएल का नौवां सीज़न 9 अप्रैल से 29 मई के बीच खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकेश राहुल, परवेज़ रसूल, आईपीएल 9, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, Lokesh Rahul, Parvez Rasool, IPL 9, Royal Challengers Bangalore, IPL9
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com