
गंभीर ने खेली 90 रन की कप्तानी पारी
हैदराबाद:
कप्तान गौतम गंभीर के नाबाद 90 रन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स से मिले 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए गंभीर और उत्थपा के बीच 92 रन की साझेदारी हुई।
केकेआर के लिए उत्थपा ने 38 रन बनाए और उन्हें आशीष रेड्डी ने एलबीडब्ल्यू किया। केकेआर का दूसरा विकेट आंद्रे रसेल के रूप में गिरा और उन्हें सिर्फ 2 रन के स्कोर पर मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड किया। मनीष पांडे 11 रन बनाकर कप्तान गौतम गंभीर के साथ नाबाद रहे।
सनराइजर्स की पारी
इससे पहले इयोन मोर्गन (51) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत शुरुआती झटकों से उबरते हुए हैदराबाद सनराइजर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 143 रनों का लक्ष्य रखा है।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही। 2.4 ओवर में 18 के कुल स्कोर पर शिखर धवन (6) पवेलियन लौट गए। कप्तान डेविड वार्नर (13) को उमेश यादव ने 23 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
सस्ते में निपट गए पहले चार बल्लेबाज
मोइसिस हेनरिक्स (6) और दीपक हुड्डा (6) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। हैदराबाद ने 50 के कुल स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मोर्गन ने नमन ओझा (37) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।
ओझा 117 के कुल स्कोर पर 17.4 ओवर में पवेलियन लौटे। अगले ओवर में मोर्गन भी 128 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाए।
अंत में अशीष रेड्डी (13) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कोलकाता की तरफ से यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा मोर्ने मोर्कल ने दो और आंद्रे रसेल ने एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
टीम :
हैदराबाद सनराइजर्स : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइसिस हेनरिक्स, आशीष रेड्डी, नमन ओझा, इयोन मोर्गन, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मुस्ताफिजुर रहमान और बरेंदर सरन।
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनीश पांडे, शाकिब अल हसन, युसूफ पठान, सूर्यकुमार यादव, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नरेन, मोर्ने मोर्केल और उमेश यादव।
- साथ में एजेंसी इनपुट
केकेआर के लिए उत्थपा ने 38 रन बनाए और उन्हें आशीष रेड्डी ने एलबीडब्ल्यू किया। केकेआर का दूसरा विकेट आंद्रे रसेल के रूप में गिरा और उन्हें सिर्फ 2 रन के स्कोर पर मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड किया। मनीष पांडे 11 रन बनाकर कप्तान गौतम गंभीर के साथ नाबाद रहे।
सनराइजर्स की पारी
इससे पहले इयोन मोर्गन (51) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत शुरुआती झटकों से उबरते हुए हैदराबाद सनराइजर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 143 रनों का लक्ष्य रखा है।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही। 2.4 ओवर में 18 के कुल स्कोर पर शिखर धवन (6) पवेलियन लौट गए। कप्तान डेविड वार्नर (13) को उमेश यादव ने 23 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
सस्ते में निपट गए पहले चार बल्लेबाज
मोइसिस हेनरिक्स (6) और दीपक हुड्डा (6) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। हैदराबाद ने 50 के कुल स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मोर्गन ने नमन ओझा (37) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।
ओझा 117 के कुल स्कोर पर 17.4 ओवर में पवेलियन लौटे। अगले ओवर में मोर्गन भी 128 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाए।
अंत में अशीष रेड्डी (13) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कोलकाता की तरफ से यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा मोर्ने मोर्कल ने दो और आंद्रे रसेल ने एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
टीम :
हैदराबाद सनराइजर्स : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइसिस हेनरिक्स, आशीष रेड्डी, नमन ओझा, इयोन मोर्गन, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मुस्ताफिजुर रहमान और बरेंदर सरन।
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनीश पांडे, शाकिब अल हसन, युसूफ पठान, सूर्यकुमार यादव, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नरेन, मोर्ने मोर्केल और उमेश यादव।
- साथ में एजेंसी इनपुट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, हैदराबाद सनराइजर्स, डेविड वार्नर, कोलकाता नाइट राइडर्स, सुनील नरेन, कोलिन मुनरो, आशीष नेहरा, Kolkata Knight Riders, Sunrisers Hyderabad, IPL9, आईपीएल9, IPL 2016