विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2017

चोट से उबर रहे विराट कोहली ने बताया, क्या होता है 'अनकंडिशनल लव'... देखें Video

चोट से उबर रहे विराट कोहली ने बताया, क्या होता है 'अनकंडिशनल लव'... देखें Video
विराट कोहली को रांची टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लग गई थी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आईपीएल-10 की शुरुआत होने को है. इस बीच कई टीमें चोट से परेशान हैं और इस वजह से उनको अपने मुख्य खिलाड़ियों के बिना ही खेलना पड़ेगा. इन खिलाड़ियों में टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं, जो शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे. हालांकि उनकी टीम में क्रिस गेल और एबी डिलियर्स जैसे दिग्गज मौजूद हैं, इसलिए विराट कोहली थोड़े निश्चिंत होंगे. उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रांची टेस्ट में कंधे में चोट लगी थी और वह सीरीज का अंतिम मैच भी नहीं खेल पाए थे. इन दिनों वह चोट से उबरने की प्रक्रिया में व्यस्त हैं, लेकिन फैन्स से रूबरू होने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं, क्योंकि वह विराट की चोट को लेकर चिंतित हैं. विराट इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने रविवार को एक Video संदेश ट्वीट करते हुए फैन्स को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा और अपने डॉग के बारे में बात करते हुए बताया कि 'अनकंडिशनल लव' क्या होता है...

विराट कोहली ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने डॉग के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने डॉग फेस वाली इमोजी के साथ लिखा, 'अनकंडिशनल लव...!  आप सबको मेरे प्रति सहानुभूति रखने और शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया. @RCBTweets को शानदार शुरुआत के लिए सपोर्ट करते रहें.' इसके साथ ही कोहली ने अपने संदेश में इसे और स्पष्ट भी किया है...

विराट ने अपने डॉग के उनके प्रति 'अनकंडिशनल लव' को लेकर कहा, "इसीलिए मुझे डॉग पसंद हैं. मैं वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं और यह चुपचाप मेरे पास आकर बैठ जाता है और मुझे अभ्यास करते हुए देखता रहता है.'

एक तरह से विराट कोहली ने फैन्स को बताया कि वह सब भी उनसे अनकंडिशनल लव ही करते हैं, क्योंकि उनकी सफलता से फैन्स को कोई सीधा लाभ तो होता नहीं है. हां विराट कोहली की बैटिंग देखकर उनका मनोरंजन जरूर हो जाता है.

Video में देखें कि विराट कोहली ने क्या कहा
विराट ने बताया कि उनकी ट्रेनिंग एकदम सही चल रही है और वह मैदान पर वापसी को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही वापसी करेंगे.

गौरतलब है कि विराट कोहली के बारे में बीसीसीआई ने कहा है कि उन्हें अभी कुछ दिन आराम की जरूरत है और उनकी स्थिति के बारे में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ही पता चल पाएगा.

बीसीसीआई ने कहा, ‘भारतीय कप्तान दाएं कंधे में लगी चोट के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे. उनका परीक्षण अप्रैल के दूसरे हफ्ते में किया जाएगा जिससे कि आईपीएल 2017 में खेलने के लिए वापसी की वास्तविक तारीख तय की जा सके.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com