विज्ञापन
This Article is From May 19, 2017

भुवनेश्‍वर कुमार ने 'डिनर डेट' की फोटो पोस्‍ट की तो फैंस में मची उनकी प्रेमिका का नाम जानने की होड़....

भुवनेश्‍वर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर 11 मई को एक फोटो डाली है जिसमें वे एक टेबल के पास बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कैप्‍शन ने लोगों को कयास लगाने पर मजबूर कर दिया है. भुवी ने लिखा है, 'डिनर डेट,फुल पिक्‍चर सून.'

भुवनेश्‍वर कुमार ने 'डिनर डेट' की फोटो पोस्‍ट की तो फैंस में मची उनकी प्रेमिका का नाम जानने की होड़....
भुवनेश्‍वर की ओर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की गई फोटो के बाद फैंस ने अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने इन अटकलों को सिरे से खारिज किया है कि वे तमिल फिल्‍मों की एक्‍ट्रेस अनुस्‍मृति सरकार के साथ डेट कर रहे हैं. भुवनेश्‍वर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर 11 मई को एक फोटो डाली है जिसमें वे एक टेबल के पास बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कैप्‍शन ने लोगों को कयास लगाने पर मजबूर कर दिया है. भुवी ने लिखा है, 'डिनर डेट,फुल पिक्‍चर सून.' भुवनेश्‍वर कुमार के इस फोटो के अपलोड करते ही धड़ाधड़ पोस्‍ट आने शुरू हो गए. कई लोगों ने अनुमान लगाने शुरू कर दिए. कुछ लोगों के हिसाब से फोटो से 'क्राप' की गई शख्‍स और कोई नहीं, अनुस्‍मृति हैं.

 
 
 

Dinner date full pic soon

A post shared by Bhuvneshwar Kumar (@imbhuvi) on


हालांकि भुवी ने इस अनुमान पर अपनी प्रतिक्रिया देने में देर नहीं की. उन्‍होंने लिखा, यह अफवाह कौन फैला रहा है कि मैं उससे डेट कर रहा हूं. कृपया यह जान लें कि निश्चित रूप से यह वो शख्‍स नहीं है जिसकी आप तलाश कर रहे हैं. इसलिए ऐसी बातें फैलाना बंद करिये...जब समय आएगा तो मैं खुद उससे परिचय कराऊंगा....

गौरतलब है कि सनराइजर्स की टीम का हिस्‍सा रहे भुवनेश्‍वर कुमार इस बार भी पर्पल कैप के प्रबल दावेदार हैं. टूर्नामेंट के 14 मैचों में उन्‍होंने 26 विकेट हासिल किए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के फाइनल में नहीं पहुंच सकी. कोलकाता नाइराइडर्स के खिलाफ मिली हार के साथ ही उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. आईपीएल के पिछले सीजन में भी स्विंग गेंदबाजी में माहिर भुवनेश्‍वर कुमार ने सर्वाधिक विकेट हासिल करते हुए पर्पल कैप पर कब्‍जा जमाया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com