
.@SunRisers beat #RR by 11 runs and are now on top in the #VIVOIPL Points Table. pic.twitter.com/Q1W4m64mvd
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2018
इतनी बड़ी गलती!
किसी को भी यह समझ में नहीं आया कि राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट ने अप्रत्याशित तरीके से पिछला मैच जिताने वाले कृष्णा गौतम से पहले नवसिखिए और अंडर-19 के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर को अति निर्णायक पलों में बैटिंग के लिए क्यों भेजा. जब 6 ओवर में 56 रन की दरकार थी, तब महिपाल को नंबर छह पर भेजा गया. कृष्णा गौतम से पहले. महिपाल ने इस दौरान 12 गेंदों पर 11 रन बनाए. अगर कृष्णा पहले आते, तो न केवल उन्हें निगाहें जमाने का ज्यादा समय मिलता, बल्कि कौन जानता है कि मैच राजस्थान की झोली में गिर गया होता. राजस्थान मैनेजमेंट का यह फैसला पैरों का कुल्हाड़ी मारने जैसा साबित हुआ. आपको ध्यान दिला दें कि यह वही कृष्णा गौतम हैं, जिन्होंने 22 अप्रैल को सिर्फ 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर मुंबई इंडियंस से जीता हुआ मैच छीन लिया था.
Another exceptional bowling attack has ensured we defend successfully for the third time after batting first, winning the match by 11 runs at Jaipur#RRvSRH #IPL2018 pic.twitter.com/2etXwWR9EY
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 29, 2018
हार के साथ लौटे अजिंक्य रहाणे!
इस मैच में हार का सबसे ज्यादा मलाल राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे को रहेगा. रहाणे पारी करने उतरे और 65 रन बनाकर आखिर तक नॉटआउट लौटे. उन्होंने 53 गेंद खेलीं और 5 चौके और 1 छक्का लगाया. लेकिन सिर्फ 11 रन के अंतर से वह राजस्थान को जीत नहीं दिला सके और उनकी नाबाद पारी बेकार चली गई.
A solid half-ton by @ajinkyarahane88 that was!
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 29, 2018
Will the #RoyalCaptain drive us to victory?#RRvSRH #JazbaJeetKa #HallaBol #VIVOIPL pic.twitter.com/7DCHxnTIpu
संजू सैमसन का पावर-प्ले!
राजस्थान के लिए 152 के टारगेट का पीछा करते हुए शुरुआती 6 ओवर बहुत ही अहम थे. राहुल त्रिपाठी सस्ते में निपट गए, तो लगा कि राजस्थान का हाल भी हैदराबाद की तरह ही होने जा रहा है, लेकिन इन फॉर्म बल्लेबाज संजू सैमसन का कॉन्फिडेंस इन दिनों अलग ही मुकाम पर है. मैदान पर उतरने के बाद ठीक अगले ही और बासिल थंपी के फेंके चौथे ओवर में संजू ने दो चौके और एक छक्का जड़कर यह सुनिश्चत कर दिया वे पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर, 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ 2 फील्डर) का फायदा जरूर उठाएंगे. और बहुत हद तक वह इसमें कामयाब भी रहे. राजस्थान इस दौरान एक विकेट पर 43 रन बनाने में कामयाब रहा. इसमें संजू का योगदान 18 गेंदोें पर 27 रन का था.
Powerplay ends.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 29, 2018
RR - br>
How much do you think we'll make in 10 overs?#RRvSRH #JazbaJeetKa #HallaBol #VIVOIPL pic.twitter.com/6z2GsV4EMH
यह भी पढ़ें: IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स को झटका, यह प्रमुख गेंदबाज चोट के कारण दो हफ्ते के लिए हुआ बाहर...
SUNRISERS HYDERABAD की पारी
इससे पहले कप्तान कप्तान विलियसन के तेज 63 और हेल्स के 45 रन से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 151 रन का लक्ष्य रखा. हैदराबाद एक समय मजबूत स्कोर बनाता दिखाई पड़ रहा था. लेकिन आखिरी पांच ओवरों में राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए हैदराबाद की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. इससे हैदराबाद कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 151 रन ही बना सके.
पावर-प्ले में पस्त पड़े हैदराबादी ओपनरA good start from Hales and #CaptainKane has given us 151, now it's up to the bowlers to bring this game home.#RRvSRH #IPL2018 pic.twitter.com/rwb8nARtBo
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 29, 2018
टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग के फैसले को राजस्थानी बल्लेबाज कम से कम पावर प्ले (शुरुआती 6 ओवर, 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ2 फील्डर) सार्थक नहीं ही कर सके. ऑफ स्पिनर कृष्णा गोथम को सस्ते में क्या चलता किया कि दूसरे सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और कप्तान केन विलियम्स की मन और अंदाज गति पर भी मानो ब्रेक सा लग गया. पावर-प्ले की टक्कर में राजस्थानी गेंदबाज हैदराबाद के स्पेशल चैलेंज पर बीस साबित हुए. और उसके बल्लेबाज शुरुआती 6 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट पर 39 रन ही बना सके. और यह टी-20 ही नहीं बल्कि एक तरह से वनडे के लिहाज से भी कम औसत रहा.
केन विलियमसन का हल्ला बोल!4th Half-century. Most By Any Other Player In #IPL2018. You Gotta Appreciate The Way Kane Williamson Is Leading His Team From The Front Consistently.#KaneWilliamson #RRvSRH #OrangeArmy #RRvsSRH #OrangeVoicepic.twitter.com/5SAJfG2tlQ
— unis (@Unis100) April 29, 2018
शिखर धवन के आउट होने के बाद हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन और एलेक्स हेल्स ने दूसरे विकेट के लिए 92 रो जोड़कर टीम को मजबूती दी, लेकिन 10 ओवर में 1 विकेट पर 70 रन का स्कोर रनगति को बहुत ही धीमा बयां कर रहा था. ऐसे में विलियनसन ने जयदेव उनादकट के फेंके 12वे ओवर में जबर्दस्त हमला बोला. इस ओवर में विलियमसन ने करीब 11 करोड़ में बिकने वाले उनादकट के ओवर में 3 चौके और 1 छक्का जड़ने के साथ 21 रन तो बटोरे ही, उन्होंने 32 गेंदों पर पचासा भी जड़ डाला. तेवर कह रहे थे विलियमसन शतक भी बना सकते हैं. लेकिन जब उम्मीदें जवां हो चली थीं, तभी न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने उन्हें 63 रन पर विकेट के पीछे लपकवा दिया. विलियमसन ने 43 गेंद खेलीं और 7 चौके और 2 छक्के जड़े.
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में हैदराबाद ने अपनी इलेवन में नबी की जगह हेल्स को जगह दी है. वहीं, राजस्थान ने दो बदलाव किए हैं. न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर सोढ़ी और स्थानीय खिलाड़ी महिपाल लोमरोर को राजस्थान ने इलेवन में शामिल किया.Alex Hales comes in for his Debut in place of Nabi . Check the entire Playing XI for the match today. #RRvSRH #IPL2018 pic.twitter.com/zgmYCdEw2c
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 29, 2018
आज के मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार रहीं:
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलनर, जोफ्रा आर्चर, के. गोथम, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी और ईश सोढ़ी\
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियसन (कप्तान), शिखर धवन, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, शाकिब-हल-हसन, यूसुफ पठान, एलेक्स हेल्स, राशिद खान, बासिल थंपी, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी से बात की थी.
पिछले मैच में ज्यादातर मैच गेंदबाजों के बूते जीतने वाले हैदराबाद के सामने यह मुकाबला बल्लेबाजों के बूते जीतने का स्पेशल चैलेंज था. और कप्तान केन विलियमसन ने मैन ऑफ द मैच झटककर इस चैलेंज की बहुत ही शानदार अंदाज में अगुवाई की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं