_1526211809196.jpg?downsize=773:435)
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 70 रनों की पारी खेली (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस प्रशंसक ने विराट कोहली के साथ सेल्फी भी ली
आरसीबी- दिल्ली डेयरडेविल्स मैच के दौरान हुई यह घटना
मैच आरसीबी पांच विकेट से जीती, विराट ने बनाए 70 रन
विराट भले ही आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं लेकिन अपने 'लोकल हीरो' को कोटला पर मौजूद क्रिकेटप्रेमियों ने भरपूर समर्थन किया. विराट के कई प्रशंसक को आरसीबी की जर्सी पहनकर मैच देखने के लिए पहुंचे. विराट जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनका एक फैन सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए दौड़कर मैदान के बीचोंबीच जा पहुंचा. उसने साष्टांग होकर विराट की पैर भी छुए. यही नहीं, इस दौरान फैन ने विराट के साथ सेल्फी भी ली.बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से हटाया.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
मैच में आरसीबी ने 5 विकेट से जीत हासिल कर प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी धुंधली सी संभावनाएं बरकरार रखी है. कप्तान विराट कोहली के 70 (40 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) और एबी डिविलियर्स के नाबाद 72 रनों (37 गेंद, चार चौके और छह छक्के) की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने यह जीत हासिल की. मैच में दिल्ली ने ऋषभ पंत (61 रन, 34 गेंद, पांच चौके और चार छक्के) तथा अभिषेक शर्मा (नाबाद 46 रन, 19 गेंद, तीन चौके और चार छक्के) की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए थे लेकिन आरसीबी ने 182 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं