दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 70 रनों की पारी खेली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने खेलकौशल से करोड़ों लोगों को प्रशंसक बनाया है. सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद उन्हें इस समय टीम इंडिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जाता है. भारत में तो वैसे ही क्रिकेट के प्रति गजब की दीवानगी है. आईपीएल 2018 के अंतर्गत शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर विराट कोहली के पैर छूने मैदान के बीचोंबीच जा पहुंचा. फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में आरसीबी ने दिल्ली को 5 विकेट से पराजित किया. मजे की बात यह है कि घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलने वाले विराट ने इस मैच में 70 रन की पारी खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत में अहम भूमिका निभाई.(वीडियो यहां देखें)
विराट भले ही आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं लेकिन अपने 'लोकल हीरो' को कोटला पर मौजूद क्रिकेटप्रेमियों ने भरपूर समर्थन किया. विराट के कई प्रशंसक को आरसीबी की जर्सी पहनकर मैच देखने के लिए पहुंचे. विराट जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनका एक फैन सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए दौड़कर मैदान के बीचोंबीच जा पहुंचा. उसने साष्टांग होकर विराट की पैर भी छुए. यही नहीं, इस दौरान फैन ने विराट के साथ सेल्फी भी ली.बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से हटाया.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
मैच में आरसीबी ने 5 विकेट से जीत हासिल कर प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी धुंधली सी संभावनाएं बरकरार रखी है. कप्तान विराट कोहली के 70 (40 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) और एबी डिविलियर्स के नाबाद 72 रनों (37 गेंद, चार चौके और छह छक्के) की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने यह जीत हासिल की. मैच में दिल्ली ने ऋषभ पंत (61 रन, 34 गेंद, पांच चौके और चार छक्के) तथा अभिषेक शर्मा (नाबाद 46 रन, 19 गेंद, तीन चौके और चार छक्के) की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए थे लेकिन आरसीबी ने 182 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
विराट भले ही आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं लेकिन अपने 'लोकल हीरो' को कोटला पर मौजूद क्रिकेटप्रेमियों ने भरपूर समर्थन किया. विराट के कई प्रशंसक को आरसीबी की जर्सी पहनकर मैच देखने के लिए पहुंचे. विराट जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनका एक फैन सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए दौड़कर मैदान के बीचोंबीच जा पहुंचा. उसने साष्टांग होकर विराट की पैर भी छुए. यही नहीं, इस दौरान फैन ने विराट के साथ सेल्फी भी ली.बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से हटाया.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
मैच में आरसीबी ने 5 विकेट से जीत हासिल कर प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी धुंधली सी संभावनाएं बरकरार रखी है. कप्तान विराट कोहली के 70 (40 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) और एबी डिविलियर्स के नाबाद 72 रनों (37 गेंद, चार चौके और छह छक्के) की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने यह जीत हासिल की. मैच में दिल्ली ने ऋषभ पंत (61 रन, 34 गेंद, पांच चौके और चार छक्के) तथा अभिषेक शर्मा (नाबाद 46 रन, 19 गेंद, तीन चौके और चार छक्के) की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए थे लेकिन आरसीबी ने 182 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं