IPL 2017 : मुंबई, बेंगलुरू में होंगे क्वालिफायर, एलिमिनेटर मैच, ऐसे तय होगा फाइनल, यह है पूरा शेड्यूल...

IPL 2017 : मुंबई, बेंगलुरू में होंगे क्वालिफायर, एलिमिनेटर मैच, ऐसे तय होगा फाइनल, यह है पूरा शेड्यूल...

IPL 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम चैंपियन रही...

मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण का रोमांच 5 अप्रैल से शुरू होगा, वहीं बीसीसीआई ने क्वालिफायर और एलिमिनेटर राउंड के मैचों के आयोजन स्थल की घोषणा कर दी है. बोर्ड के अनुसार लीग का पहला क्वालिफायर मुंबई में और दूसरा क्वालिफायर मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा जबकि इकलौता एलिमिनेटर मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा. उद्घाटन मैच में मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होगा. पूरा शेड्यूल नीचे पढ़िए...

पहला क्वालिफायर मैच 16 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद अगले दिन एलिमिनेटर मैच बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. इसी मैदान पर दूसरा क्वालिफायर मैच 19 मई को खेला जाएगा. फाइनल हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा.

ऐसे तय होगा फाइनल
आईपीएल के लीग दौर में शीर्ष चार में रहने वाली टीम क्वालिफायर और एलिमिनटेर मैच खेलेंगी, जबकि टॉप की दो टीमें पहला क्वालिफायर मैच खेलेंगी जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनटेर मैच खेलेंगी. पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ेगी है. इन दोनों में से जो टीम मैच जीतेगी, वह पहला क्वालिफायर जीतने वाली टीम से फाइनल में भिड़ेगी.

मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद दसवें इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में पांच अप्रैल को उप विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की मेजबानी करेगा. नियमों के अनुसार टूर्नामेंट का फाइनल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट 47 दिन तक चलेगा और इसके मैच दस स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी.

घरेलू मैदान पर 7 मैच खेलने का मौका
इनमें से सात मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी. इस सत्र में 2011 के बाद पहली बार इंदौर में आईपीएल के मैचों का आयोजन किया जाएगा. अन्य टीमों में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स छह अप्रैल को पुणे में मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगी. कोलकाता नाइटराइडर्स सात अप्रैल को राजकोट में गुजरात लायन्स का सामना करेगी.

IPL Schedule प्रकार है...

 
ipl schedule 2017
ipl schedule 2017
ipl schedule 2017
ipl schedule 2017

दिल्ली डेयरडेविल्स अपना पहला मैच आठ अप्रैल को आरसीबी से बेंगलुरू में खेलेगी. इसी दिन किंग्स इलेवन पंजाब इंदौर में राइजिंग सुपरजायन्‍ट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com