विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2017

IPL RPSvsSRH : पिछले मैच में एमएस धोनी के एक छक्के ने 'जगा' दिया था, अब फिर उन पर होगी नजर!

IPL RPSvsSRH : पिछले मैच में एमएस धोनी के एक छक्के ने 'जगा' दिया था, अब फिर उन पर होगी नजर!
IPL 2017 : एमएस धोनी ने पिछले मैच में 28 रन बनाए थे...
पुणे: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों काफी चर्चा में हैं, क्योंकि उनका फॉर्म खराब चल रहा है और लोग कह रहे हैं कि अब उनके बल्ले की धार कुंद हो गई है. टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद से आईपीएल राइजिंग पुणे सुपरजायंट की भी कप्तानी खो चुके धोनी के लिए इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. उनके फॉर्म को लेकर हर जगह चर्चा है. हालांकि पिछले मैच में जब उन्होंने गगनचुंबी छक्का जड़ा था, तो डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों ने कहा था कि इसकी गूंज उन्हें दूर तक सुनाई पड़ी है और वह जल्द ही पुराने रंग में होंगे. अब शनिवार को एक बार फिर वह सबकी नजरों में होंगे, क्योंकि उनकी टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट का मुकाबला शाम 4 बजे पुणे में गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. जहां हैदराबाद की टीम 6 मैचों में 4 जीत चुकी हैं, वहीं राइजिंग पुणे का हालत खराब है और वह जीते के लिए संघर्ष कर रही है और पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर है.

IPL-10 में राइजिंग पुणे की टीम ने पांच मैचों में से तीन मैच गंवा दिए हैं. उसके कुल चार अंक हैं. लगातार हार के बाद उसे पिछले मैच में जीत नसीब हुई थी, जिसे वह खोना नहीं चाहेगी, वहीं एमएस धोनी ने पिछले मैच में 28 रन बनाए थे और एक शानदार स्टंपिंग की थी, जिससे सब उम्मीद कर रहे हैं कि वह फॉर्म में लौट आएंगे.

दुनिया के बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पर बैन के बाद जब राइजिंग पुणे की कप्तानी संभाली थी, तो टीम पिछले साल बुरी स्थिति में रही थी और इस साल टीम प्रबंधन ने उनको कप्तानी से हटा दिया है. हालांकि पूर्व टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए उनका प्रदर्शन हमेशा काफी अहम रहा है, जिसने 2010 और 2011 सत्र में खिताब अपने नाम किए थे. अब राइजिंग पुणे की टीम उम्मीद करेगी कि वह अपने पुराने फॉर्म में लौट आएं.

पिछले मैच के बाद स्मिथ ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दुबई के छह दिवसीय संक्षिप्त दौरे पर जाने का फैसला किया और इस ब्रेक से यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तरोताजा हो जाना चाहिए जिनका फॉर्म टीम के लिए काफी अहम है.

आईपीएल 10 में सबसे मंहगे खरीदे गये आल राउंडर बेन स्टोक्स ने भी इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अर्धशतक से अहम योगदान दिया. गेंदबाजी विभाग में लेग स्पिनर इमरान ताहिर आठ विकेट झटककर पुणे के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं जबकि शार्दुल ठाकुर और स्टोक्स ने चार चार विकेट चटकाये हैं, लेकिन टीम की गेंदबाजी में अब भी उस पैनेपन की कमी है जिसकी प्रतिद्वंद्वी टीम को चुनौती देने के लिए जरूरत होती है, वहीं दूसरी ओर हैदराबाद की टीम छह मैचों में चार जीत से निरंतर रही है और तीसरे स्थान पर बनी हुई है.

अच्छी शुरुआत के बाद सनराइजर्स की टीम मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ लगातार मैचों में हार गई लेकिन उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स पर जीत दर्ज की. उसके कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम की अगुवाई करते हुए काफी रन बटोरे हैं और भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने उनका काफी सहयोग किया है. दोनों बल्लेबाजों ने अभी तक आईपीएल में 200 से ज्यादा रन बना लिये हैं और वे कल भी इसी फार्म को जारी रखना चाहेंगे.

गेंदबाजों ने भी हैदराबाद के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 15 विकेट और अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान नौ विकेट प्राप्त कर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में क्रमश: पहले और तीसरे स्थान पर हैं.

टीमें इनमें से चुनी जाएंगी:
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बरिंदर सरां, प्रवीण ताम्बे, केन विलियम्सन और युवराज सिंह.

राइजिंग पुणे सुपरजायंट: स्टीव स्मिथ (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, एडम जम्पा, उस्मान ख्वाजा, महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, अशोक डिंडा, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, अंकित शर्मा, ईश्वर पांडे, जसकरण सिंह, बाबा अपराजित, दीपक चाहर, मयंक अग्रवाल, डेनियल क्रिस्टियन, लकी फगरुसन, बेन स्टोक्स और मनोज तिवारी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: