विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2017

क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने

क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने
क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं
राजकोट: वेस्ट इंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने मंगलवार को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में 10,000 रन पूरे करने की विशिष्ट उपलब्धि हासिल की. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से गुजरात लॉयन्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान अपना तीसरा रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की. यह उनका टीम में 290वां मैच है.

उन्होंने अब तक अपने करियर में 40 से अधिक औसत और लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. गेल के नाम पर क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में 18 शतक और 60 अर्धशतक दर्ज हैं. इस मैच से पहले तक उनके नाम पर 736 छक्के दर्ज थे. इस तरह से उन्होंने लगभग 44.16 प्रतिशत रन छक्कों से बनाए हैं. गेल प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी-20 तीनों प्रारूपों में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी में 248 पारियों, लिस्ट ए में 273 पारियों और टी-20 में 285 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की.

प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे पहले 10,000 रन महान डब्ल्यू जी ग्रेस ने 1873 में पूरे किए थे, जबकि लिस्ट ए में यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर ने 1983 में हासिल की थी. टी-20 में गेल के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में ब्रैंडन मैकुलम (7524) दूसरे और ब्रैड हॉज (7338) तीसरे स्थान पर हैं.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com