विज्ञापन
This Article is From May 17, 2017

"माही मार रहा है", जब धोनी की बल्लेबाज़ी से झूम उठा वानखेड़े स्टेडियम

पहले क्वालिफ़ायर मुकाबले में एक समय पुणे की टीम बैकफुट पर थी और लगा कि मुंबई के गेंदबाज़ों के सामने पुणे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक अच्छा स्कोर खड़ा नहीं कर पाएगी.

"माही मार रहा है", जब धोनी की बल्लेबाज़ी से झूम उठा वानखेड़े स्टेडियम
पुणे और मुंबई शहर की दूरी ज़्यादा नहीं है पर क्रिकेट के मैदान पर इन दो पड़ोसी शहरों की दुश्मनी काफ़ी पुरानी है. पहले क्वालिफ़ायर मुकाबले में एक समय पुणे की टीम बैकफुट पर थी और लगा कि मुंबई के गेंदबाज़ों के सामने पुणे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक अच्छा स्कोर खड़ा नहीं कर पाएगी. लेकिन धोनी की धमाकेदार पारी ने मैच में न केवल पुणे को वापस ला दिया. बल्कि मुंबई के हौसलों को भी पस्त कर दिया जहां से रोहित शर्मा की टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई.

धोनी की पारी की खास बातें
धोनी मैदान पर तब आए जब पुणे का स्कोर 12.4 ओवर में 89 रन था
- माही ने अपनी पारी पहली 18 गेंदों पर 14 रन बनाए तो टेंशन बढ़ने लगा
- फ़िर धोनी ने अगली नौ गेंदों पर 4 छक्के जड़ दिए और 26 रन बनाए
- मनोज तिवारी के साथ 44 गेंदों पर 73 रनों की साझेदारी जड़ दी.

माही मैजिक को सलाम
- माही रिकॉर्ड सातवीं लीग के फ़ाइनल में पहुंचने का कारनामा कर चुके हैं.
- 6 हार चेन्नई के कप्तान के रूप में तो 1 बार पुणे की ओर से

शुरुआत में टीम के मालिकों के साथ धोनी के मतभेदों की खबर सामने आई पर माही ने इस बारे में कुछ नहीं कहा. अब माही का बल्ला हर सवाल का जवाब दे रहा है और धोनी अपने ही अंदाज़ में मानो कह रहे हैं कि अभी भी उनमें काफ़ी क्रिकेट बचा हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com