विज्ञापन
This Article is From May 21, 2018

IPL 2018: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की जीत के बाद MS धोनी ने किया कुछ ऐसा, हर कोई कर रहा तारीफ..

मैदान पर बल्‍लेबाजी और विकेटकीपिंग करते हुए महेंद्र सिंह धोनी जितने तेजतर्रार और आक्रामक नजर आते हैं, वास्‍तविक जिंदगी में उतने ही शालीन हैं.

IPL 2018: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की जीत के बाद MS धोनी ने किया कुछ ऐसा, हर कोई कर रहा तारीफ..
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अपने ट्विटर हैंडल पर चीयरग्रुप के साथ धोनी का यह फोटो पोस्‍ट किया है
पुणे: मैदान पर बल्‍लेबाजी और विकेटकीपिंग करते हुए महेंद्र सिंह धोनी जितने तेजतर्रार और आक्रामक नजर आते हैं, वास्‍तविक जिंदगी में उतने ही शालीन हैं. आईपीएल 2018 में धोनी की अगुवाई में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्‍लेऑफ में स्‍थान बना लिया है. पिछले दो सीजन में निलंबन झेलने के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने इसी सीजन में आईपीएल में वापसी की और अपने प्रदर्शन से हर किसी को खुश कर दिया. रविवार को खेले गए मैच में चेन्‍नई ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हराया. मैच के बाद धोनी ने टूर्नामेंट के दौरान टीम की सपोर्ट करने वाले चीयर ग्रुप के साथ फोटो खिंचाया.
धोनी के इस कदम ने उनके प्रशंसकों के साथ इस चीयर ग्रुप का दिल भी जीत लिया. चीयरग्रुप मैदान पर अपनी टीम के खिलाड़ि‍यों की हौसला अफजाई करता है. धोनी के अलावा टीम के दो अन्‍य खिलाड़ी सुरेश रैना और शेन वॉटसन भी भी चीयर ग्रुप के साथ फोटो खिंचवाया. जब धोनी जब इस ग्रुप के साथ फोटो सेशन के लिए पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यही नहीं, धोनी ने चेन्‍नई टीम के होमग्राउंड पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट स्‍टेडियम के स्‍टाफ के साथ भी कुछ समय बिताया.
गौरतलब है कि धोनी टूर्नामेंट के 14 मैचों में अब तक 89.20 के प्रभावी औसत से 446 रन बनाए चुके हैं, इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. टूर्नामेंट के क्‍वालिफायर में उनकी टीम का मुकाबला मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में शीर्ष स्‍थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद से है.

वीडियो: सनराइजर्स को हराकर प्‍लेऑफ में पहुंचा कोलकाता नाइटराइडर्स
टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में चेन्‍नई ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को 19.4 ओवर में महज 153 रन पर सीमित कर दिया था. बाद में टीम ने सुरेश रैना के नाबाद 61 रन (48 गेंद, चार चौके और दो छक्‍के) की बदौलत जीत के लिए जरूरी 154 रन का लक्ष्‍य पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया था. रेना के अलावा इस मैच में दीपक चाहर ने भी 20 गेंदों पर 39 रन की जोरदार पारी खेली थी. चाहर की इस पारी में एक चौका और तीन छक्‍के शामिल थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com