विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2022

दिल्‍ली : संपत्ति विवाद को लेकर युवक ने बुआ की गोली मारकर हत्‍या की, चाचा घायल

जांच के बाद आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया. सुमित का अपनी बुआ से संपत्ति विवाद था, इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया.

दिल्‍ली : संपत्ति विवाद को लेकर युवक ने बुआ की गोली मारकर हत्‍या की, चाचा घायल
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में एक शख्स ने अपनी बुआ की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसका चाचा गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात की वजह संपत्ति विवाद है. पुलिस के अनुसार, 13 दिसंबर को पीसीआर कॉल मिली कि झरोढ़ा कलां गांव में गोली चली है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 42 साल की मुकेश नाम की महिला मृत मिली उसे गोली लगी थी. महिला का भाई कप्तान भी गोली लगने से घायल था. जांच में पता चला कि गोली मारने वाला कोई और नहीं, मुकेश का भतीजा सुमित है. जांच के बाद आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया. सुमित का अपनी बुआ से संपत्ति विवाद था, इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया. 

ये भी पढ़ें-

  1. बिहार के छपरा में फिर ज़हरीली शराब का कहर, 17 की मौत
  2. "चीन से जारी तनाव के बीच भारतीय जवानों के चीनियों को खदेड़ने का 2021 का VIDEO आया सामने
  3. "भारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा किस-किसकी तस्वीर छपती हैं...?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: