कांग्रेस नेता और ‘जी 23' में शामिल रहे पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने पार्टी से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को पत्र लिखकर शुक्रवार को कहा कि उनका त्यागपत्र हताशा और विश्वासघात का भाव देता है.
दीक्षित आजाद के साथ उस समूह का हिस्सा थे जिन्होंने अगस्त, 2020 में कांग्रेस के भीतर संगठनात्मक चुनाव और सक्रिय नेतृत्व की मांग करते हुए सोनिया गांधी को पत्र लिखा था.
पूर्व सांसद दीक्षित ने आजाद को लिखे पत्र में कहा, ‘आपका पत्र पढ़ने के बाद हताशा और दुर्भाग्यवश विश्वासघात का भाव देता है.'
भारत हम जोड़ रहे हैं, ‘दरबारियों' कांग्रेस जोड़ो : गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर BJP का तंज
उन्होंने ‘जी 23' के अतीत के कदमों का हवाला देते हुए कहा, ‘हमने पार्टी के भीतर सुधार का बैनर उठाया था, विद्रोह का नहीं.'
"We had raised banner of reform, not banner of revolt... It was imp to remain inside party... INC will be much weaker without GN Azad, but the Azad who authored G23 letter, not the one who authored this resignation," reads a letter sent out by Cong leader Sandeep Dikshit pic.twitter.com/yDuvxrDv4L
— ANI (@ANI) August 26, 2022
दीक्षित ने पत्र में लिखा, ‘‘पार्टी छोड़ने से दुर्भाग्यवश उन नीतियों, व्यवस्था और व्यक्तियों को मजबूती मिलेगी जिनके चलते हमने पार्टी के भीतर सुधार के लिए पत्र लिखा था.''
पूर्व सांसद ने कहा, ‘आजाद के बिना कांग्रेस और कमजोर होगी, लेकिन आज त्यागपत्र लिखने वाले गुलाम नबी आजाद वह नहीं हैं जिन्होंने कभी ‘जी 23' का पत्र लिखा था.'
कांग्रेस छोड़ने के बाद अब नई पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी आज़ाद : सूत्र
गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया तथा नेतृत्व पर आंतरिक चुनाव के नाम पर पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर ‘धोखा' करने का आरोप लगाया .
आजाद के इस्तीफे को, पहले से ही समस्याओं का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी पर एक और आघात माना जा रहा है . पूर्व में कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं जिसमें कपिल सिब्बल, अश्विनी कुमार आदि शामिल हैं .
सोनिया गांधी को गुलाम नबी आजाद की चिट्ठी के 10 मुख्य प्वाइंट
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं