
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नए वर्जन में पासपोर्ट का आखिरी पन्ना खाली रखा जाएगा
वर्तमान में पासपोर्ट तीन रंगों में जारी होते हैं
नए पासपोर्ट को इंडियन सिक्योरिटी प्रेस द्वार डिजाइन किया जाएगा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि समिति की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया है. नए वर्जन में पासपोर्ट का आखिरी पन्ना खाली रखा जाएगा. हालांकि सारी जानकारी अब भी विदेश मंत्रालय के सिस्टम में जमा रहेगी इसलिए इससे सरकारी स्तर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
प्रवक्ता ने कहा, 'अब जबकि पासपोर्ट का आखिरी पन्ना अब प्रिंट नहीं होगा, इसीआर (इमिग्रेशन चेक रिक्वायर्ड) स्टेटस वाले पासपोर्ट धारकों के लिए नारंगी रंग के पासपोर्ट जैकेट वाले पासपोर्ट जारी किए जाएंगे और नॉन इसीआर स्टेटस वालों के लिए नियमित नीले पासपोर्ट ही जारी होंगे.
VIDEO: आधार के लिए दर-बदर दिल्ली
वर्तमान में पासपोर्ट तीन रंगों में जारी होते हैं. सरकारी अधिकारियों को सफेद रंग के पासपोर्ट जारी होते हैं जबकि राजनयिकों को लाल रंग और अन्य लोगों को नीले रंग के.
नए पासपोर्ट को नासिक स्थित इंडियन सिक्योरिटी प्रेस द्वार डिजाइन किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं