उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में एक मंच पर हनुमान का रूप धरकर नाच रहा एक युवक अचानक मंच पर अचेत होकर गिर पड़ा. हनुमान को अचेत गिरा देखकर लोगों को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर वह जमीन पर क्यों लेट गया? कुछ देर तक युवक जब नहीं उठा तो मंच पर मौजूद लोगों ने उसे उठा कर देखा. इसके बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये मामला मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के वंशी गौरा इलाके का है, जहाँ गणेश चतुर्थी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें राजा का बाग गली नंबर 7A निवासी 35 वर्षीय रवि शर्मा पुत्र, रामविलास हनुमान का रूप धरकर पंडाल में नाच रहा था, तभी अचानक उसे हार्ट अटैक पड़ गया और वह मंच पर ही अचेत होकर गिर पड़ा.
सोचिए मैनपुरी के 35 साल के रवि शर्मा की मौत हार्ट अटैक पड़ने से हो गई। कैसी खतरनाक बीमारी है? pic.twitter.com/6KC5150B9D
— Ravish Ranjan Shukla (@ravishranjanshu) September 5, 2022
पंडाल में मौजूद व्यक्ति ने बताया कि हनुमान को जमीन पर लेटा देखकर पहले कुछ देर तो लोग समझ नहीं पाए कि हुआ क्या है लेकिन थोड़ी देर तक जब युवक नहीं उठा तो लोगों को शक हुआ और उसके बाद लोगों ने मंच पर जाकर उसे उठाया. इसके बाद तत्काल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा. वहीं परिजन जिला अस्पताल से युवक के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही घर लेकर चले आए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं