संसद भवन में एक मुलाकात के दौरान 5 साल की बच्ची का पीएम मोदी को दिया जवाब काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया और उनके परिवार से संसद भवन में मुलाक़ात की. इस मुलाकात के दौरान फिरोजिया की 5 साल की बच्ची से पीएम मोदी ने विशेष तौर पर बात की. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने 5 साल की अहाना से पूछा कि क्या वो उन्हें पहचानती है? इसपर अहाना ने जवाब दिया - हां. आप मोदी हैं. आप टीवी पर रोज आते हैं. इसपर पीएम ने अहाना से पूछा कि क्या उसे पता है कि वो क्या करते हैं? अहाना ने जवाब दिया हां, आप लोकसभा में नौकरी करते हैं. अहाना के इस जवाब को सुनकर पीएम मोदी समेत वहां मौजूद सभी लोग खिलखिलाकर हंस दिए. इसके बाद पीएम मोदी ने अहाना को चॉकलेट दी. साथ ही पीएम मोदी ने अनिल फिरोजिया की वजन कम करने के लिए सराहना की लेकिन कहा कि अभी उन्हें और वजन कम करने की ज़रूरत है.
ग़ौरतलब है अनिल फ़िरोजिया बीजेपी के वहीं सांसद हैं जिन्हें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने वजन कम करने की सलाह दी थी. गड़करी ने कहा था कि उनके हर किलोग्राम वजन कम करने पर उनके क्षेत्रों एक हज़ार करोड़ रुपए दिलवाएंगे. गड़करी के इस बयान के बाद फिरोजिया अभी तक 21 किलो वजन कम कर चुके हैं यानी वे अपने क्षेत्र के लिए 21 हज़ार करोड़ रुपए पक्के कर चुके हैं.
बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 24 फरवरी को उज्जैन आये थे. विकास कार्यों की घोषणाओं के बीच सेहत पर भी सलाह दी और सांसद अनिल फिरोजिया को चैलेंज दे डाला. इसे कबूल कर 4 महीने में सांसद जी ने 21 किलो वजन घटा लिया और अब केंद्रीय मंत्री के कहानुसार वो 21000 करोड़ के हकदार बन गये हैं. इससे पहले जब बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने अपना वजन 15 किलो कम किया था, तो उन्होंने मीडिया से कहा था कि मैं विश्व का सबसा महंगा सांसद हूं, अभी 6000 करोड़ दिया है. विकास चल रहा है, मेडिकल कॉलेज मिला. मुझे पूर्ण विश्वास है 15 किलो वजन कम किया है तो और पैसा विकास कार्यों के लिये मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं