
योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं योगी
पीएम की तरह ही स्वच्छ भारत और योग की बात
अब मेक इन यूपी कार्यक्रम की बात की
इससे पहले हर मौके पर योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी की नीतियों की तारीफ करते रहे हैं. उन्होंने कई जगह सबका साथ सबका विकास की नीति की बात की है. उन्होंने सीएम बनने के बाद एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि कोई आजकल संत को भीख भी नहीं देता, पीएम मोदी ने उन्हें पूरा प्रदेश दे दिया. वह उनका भरोसा नहीं टूटने नहीं देंगे.‘मेक इन इण्डिया’ की तर्ज पर ‘मेक इन यू0पी0’ के अभियान को सफल बनाने की योजनाएं बनायी जाएं: #UPCM श्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/r5al1CzXM2
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 18, 2017
वह भी पीएम मोदी की तरह ही योग की वकालत करते दिख रहे हैं. सीएम बनने के बाद वह एक योग कार्यक्रम में भी शामिल हुए. उन्होंने नमाज़ और सूर्य नमस्कार को मिलता-जुलता स्वरूप बताया था. साथ ही कहा कि राजनीति दोनों को एक नहीं होने देती. लखनऊ में चल रहे योग महोत्सव के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूर्य नमस्कार में जितने आसन और मुद्राएं आती है वही मुस्लिम बंधुओं के नमाज़ पढ़ने की क्रिया से मिलती-जुलती हैं. पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का भी योगी बखूबी पालन करते दिख रहे हैं. उन्होंने सभी सरकारी विभागों को साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं. यहां तक कि ऑफिस में गुटखा-पान खाने पर भी बैन लगा दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं